न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच गुरुवार से शुरू हुए पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। दोनों टीमों के बीच बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। लगातार बारिश का मतलब यह रहा कि न्यूजीलैंड की गर्मी में स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे टॉस और 11 बजे मैच शुरू नहीं हुआ। बारिश कुछ समय रुकी, लेकिन ग्राउंड स्टाफ को मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए करीब दो घंटे की जरुरत थी। मगर कुछ समय के बाद ही बारिश दोबारा शुरू हो गई। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुताबिक लंच के समय बारिश आखिरकार रुकी और मैच शुरू होने की संभावना भी जगी। हालांकि, कुछ समय के बाद फिर बारिश शुरू हुई और मैदान को कवर्स से ढक दिया गया। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:45 बजे मैदान के निरिक्षण का समय रखा गया था और फिर शाम को 4 बजे एक और निरिक्षण किया गया। इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर आकर अभ्यास भी किया। पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेला। मगर फिर बहुत ही तेज बारिश हुई और आखिरी निरिक्षण के बाद अंपायरों ने दिन के खेल समाप्ति की घोषणा की। अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरे दिन टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे होगा और खेल सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। अब जबकि यह मुकाबला चार दिवसीय बन गया है, ऐसे में फॉलोऑन का आंकड़ा 150 रन के अंतराल का होगा न कि 200 रन का। पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरे पर अभ्यास मैच भी बारिश के कारण नहीं हो सका था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लंबी सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में 1985 के बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। पाकिस्तान ने मिस्बाह उल हक की कप्तानी में 2011 में न्यूजीलैंड को उसकी धरती पर 1-0 से हराया था। मिस्बाह उल हक अपने टेस्ट करियर का 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।