ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की। यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी बारिश ने मैच को प्रभावित किया लेकिन पाकिस्तान की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए। उनके ओपनर बल्लेबाज अज़हर अली शतक बनाकर क्रीज़ पर हैं। दूसरे दिन के पहले सत्र में पाक बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा। उनके ओपनर बल्लेबाज अज़हर अली ने असद शफीक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा। बर्ड की गेंद पर कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच होने से पहले शफीक ने शानदार अर्धशतक बनाया। पांचवां विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आए सरफराज अहमद अधिक देर तक नहीं टिके और 10 रन के निजी स्कोर पर हेजलवुड की गेंद पर रेनशॉ के हाथों कैच आउट हुए। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अज़हर अली ने किसी भी तरह की हड़बड़ी दिखाए बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए एक शानदार शतक जड़ दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक वे 139 रन पर नाबाद रहे। सातवें विकेट के लिए अली के साथ खेलते हुए लेफ्ट हेंड बल्लेबाज मोहम्मद आमिर ने अच्छा साथ निभाया और दोनों मिलकर 42 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए आज गेंदबाजी में कुछ खास देखने को नहीं मिला, उनकी तरफ से बर्ड और हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला है। पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी मैच में बारिश ने बाधा पहुंचाई, इसलिए 50.3 ओवर का खेल ही संभव हो पाया। निर्धारित समय 5 बजे के बाद भी अंपायरों ने खेल कराने की संभावनाओं के लिए मैदान का निरीक्षण किया लेकिन ऐसा नहीं हो सका और खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई। पहले दो दिनों में बारिश की मार से 78 ओवरों का नुकसान हुआ है। संक्षिप्त स्कोर: पाकिस्तान पहली पारी: 310/6 (अज़हर अली 139*, असद शफीक 50, जैक्सन बर्ड 91/3)