ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका होबार्ट टेस्ट का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होबार्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन आज बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के पहले दिन से ही बारिश के अनुमान थे और दूसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। कल पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी और ऐसे में एक दिन का खेल खराब होने से भी मैच के परिणाम पर कोई असर शायद ही पड़े। वैसे भी अगले तीन दिनों तक उतनी ज्यादा बारिश की सम्भावना नहीं है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार है। पहले पर्थ टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। कल टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और वर्नन फिलैंडर ने काइल एबोट के साथ मिलकर मेजबान टीम को सिर्फ 85 रनों पर पवेलियन भेज दिया था। फिलैंडर ने 5 और एबोट ने 3 विकेट लिए थे। कप्तान स्टीवन स्मिथ के अलावा सिर्फ जो मेनी ही दहाई के अंक तक पहुँच सके थे। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी हालिया दिनों में ऐसे फ्लॉप कई बार हो चुकी है। मिचेल स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका को भी शुरूआती झटके दिए थे लेकिन उसके बाद हाशिम अमला ने टेम्बा बवुमा के साथ मिलकर टीम को संभाला। अमला के आउट होने के बाद बवुमा ने क्विंटन डी कॉक के साथ 39 रन जोड़ लिए हैं और मेहमान टीम को 86 रनों की बढ़त मिल चुकी है। दूसरे दिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाने के कारण कल तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका अपने स्कोर को 300 के आसपास ले जाना चाहेगी और 200 से ऊपर की बढ़त ऑस्ट्रेलिया को मैच से पूरी तरह बाहर कर सकती है। दक्षिण अफ्रीका ये टेस्ट जीतकर एडिलेड में होने वाले डे-नाईट टेस्ट में 2-0 की अजेय बढ़त लेकर जाना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका लगभग 11 सालों में पहली बार डेल स्टेन और एबी डीविलियर्स के बिना ये टेस्ट खेल रही है और ऐसे में ये जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत बड़ी बात होगी। स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 85 दक्षिण अफ्रीका: 171/5

Edited by Staff Editor