SA vs NZ: बारिश की वजह से दूसरे दिन का भी खेल बाधित, प्रोटियाज़ के 263 रनों के जवाब में न्यूज़ीलैंड 15/2

पोर्ट ऑफ़ स्पेन में जहां बिना बारिश के दो दिनों से खेल बाधित हो रहा है, तो दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में बारिश ने एक बार फिर खेल में ख़लल डाला और दूसरे दिन सिर्फ़ 22 ओवर का ही खेल हो पाया। मेज़बान टीम पहले दिन के स्कोर 236/8 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन स्कोर में बिना कोई इज़ाफ़ा किए डेल स्टेन का विकेट खो बैठे। स्टेन को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद आख़िरी विकेट के लिए कगिसो रबाडा (32*) और डेन पीट (9) ने 27 रन जोड़ते हुए प्रोटियाज़ को 250 के पार पहुंचाया। ट्रेंट बोल्ट ने पीट को अपना तीसरा शिकार बनाते हुए मेज़बान टीम को 263 रनों पर ढेर कर दिया। न्यूज़ीलैंड की ओर से नील वैग्नर (3/52) और ट्रेंट बोल्ट (3/52) को तीन तीन विकेट हासिल हुए, जबकि मिचेल सांटनर (2/22) को दो, टिम साउदी (1/80) और डग ब्रेसवेल (1/53) को एक-एक क़ामयाबी हाथ लगी। कीवि बल्लेबाज़ों की ओर से मार्टिन गप्टिल (7) और टॉम लैथम (4) पारी का आग़ाज़ करने आए, लेकिन प्रोटियाज़ तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन (2/3) ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए इन दोनों बल्लेबाज़ों को अपनी बेहतरनी स्विंग गेंदबाज़ी की बदौलत पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। स्टेन ने अपने 6 ओवर में 4 मेडन रखते हुए 3 रन देकर 2 विकेट ले चुके थे, क्रीज़ पर अब रॉस टेलर (2*) और केन विलियमसन (2*) थे। दोनों को ही स्टेन का सामना करने में दिक्कत हो रही थी। 12 ओवर का खेल हुआ ही था कि बारिश ने मैच रोक दिया, इसके बाद अंपायर ने लंच की घोषणा कर दी। लेकिन लगातार हुई बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल समय से पहले ही समाप्त घोषित कर दिया गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड दक्षिण अफ़्रीका पहली पारी 263 (अमला 53, वैग्नर 3/47) न्यूज़ीलैंड पहली पारी 15/2 (गप्टिल 7, स्टेन 2/3)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now