भारत के पहले डे नाइट मैच पर बारिश का साया

18 जून से 21 जून तक कोलकाता के इडेन गार्डन में होने वाले भारत के पहले डे नाइट टेस्ट मैच पर बारिश का खतरना मंडरा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों भी काफी बारिश देखने को मिल सकती है। सुपर लीग का फाइनल मैच भवानीपुर क्लब और मोहन बागान के बीच खेला जाएगा। हाल ही में लाया गया ये टूर्नामेंट पूर्व भारतीय कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली की देन है। सुपर लीग 8 टीमों का टूर्नामेंट है, जिसमें बंगाल के सबसे अच्छे क्लब हिस्सा ले रहे हैं। गांगुली पिंक बॉल क्रिकेट और डे नाइट टेस्ट मैचों को काफी सपोर्ट कर रहे हैं। उनके आइडिया के वजह से सुपर लीग टूर्नामेंट का फाइनल डे नाइट होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस साल अक्टूबर में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा सकता है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, "शनिवार को बारिश होने के आसार 60-70 फीसदी है। अगर बारिश हुई तो रविवार तक होगी"। इडेन गार्डन का ड्रेनेज सिस्टम पहले भी विवादों में रहा है। बारिश के चलत ही पिछले साल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच बारिश की वजह से धुल गया था। कुकाबुरा बॉल के बारे में बोलते हुए सौरव गांगुली ने कहा, "मुझे 15 दिन पहले ये बॉल मिली, उन्होंने मुझे कहा कि इसके लिए कंडीशन ठीक रखनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पिच पर ज्यादा खास रखनी पड़ेगी वरना बॉल जल्दी घिस जाएगी"। सुपर लीग टूर्नामेंट के लिए पिंक बॉल कुकाबुरा मुहैया करा रहा है। अगर ज्यादा बारिश हुई तो स्टेडियम को मैच के अनुकूल बना पाना मुश्किल होगा। ये भी हो सकता है कि भारत को डे नाइट टेस्ट मैच के लिए लंबा इंतजार करना पड़े।