INDvNZ: तिरुवनंतपुरम में होने वाले तीसरे टी20 मैच पर बारिश का साया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 7 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं और सीरीज के आखिरी मैच में श्रृंखला अपने नाम करने की होड़ रहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है, लेकिन क्रिकेट फैंस का ये मजा किरकिरा भी हो सकता है। खबरों के मुताबिक कल होने वाले टी20 मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों में तिरुवनंतपुरम में काफी बारिश हुई है ऐसे में मैच के दिन भी बारिश होने की पूरी संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के निदेशक एस सुदेवन ने कहा कि मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। मंगलवार को मौसम साफ रहने का अनुमान नहीं है और बारिश के पूरे आसार हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार में बारिश हो सकती है। वहीं बारिश की आशंका के बावजूद मैदान के अधिकारी मैच की तैयारियों में पूरी तरह से लगे हुए हैं, वे पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि थोड़ी-बहुत बारिश होने के बावजूद मैच होगा। केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा कि मैदान में ड्रेनेज की व्यवस्था काफी बढ़िया है, हमारे पास 3 सुपरशॉपर हैं। बारिश होने की स्थिति में पूरे मैदान को ढंका जा सकता है। अगर मैच के दौरान बारिश होती भी है तो एक बार बारिश रुकने पर महज 15 मिनट के अंदर ही खेल दोबारा शुरु हो सकता है।

गौरतलब है भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 53 रनों से हराया था, इसके बाद राजकोट में खेले गए दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी की और भारतीय टीम को 40 रनों से हरा दिया। एकदिवसीय सीरीज भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था लेकिन बारिश की वजह से उसका टी20 सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह सकता है।
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now