सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और अभिनव मुकुंद दिलीप ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करेंगे। रैना इंडिया ब्लू के कप्तान होंगे, पार्थिव पटेल इंडिया ग्रीन और अभिनव मुकुंद इंडिया रेड टीम के कप्तान होंगे। दिलीप ट्रॉफी लगातार दूसरी बार गुलाबी गेंद से फ्लडलाइट्स के अंदर खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 29 सितंबर तक कानपुर और लखनऊ में होगा। लखनऊ का नया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दो मैचों की मेजबानी करेगा जिसमें फाइनल मैच भी होगा। कानपुर में राउंड रॉबिन्स के मैच होंगे। रॉबिन राउंड के 3 मैच 4 दिवसीय होंगे जबकि फाइनल मुकाबला जो कि 25 सितंबर से शुरु होगा वो पांच दिन का होगा। टीमों के बारे में अगर बात करें तो मुरली विजय और करुण नायर ग्रीन टीम का हिस्सा होंगे, जबकि इशांत शर्मा, जयंत यादव और मनोज तिवारी ब्लू टीम का हिस्सा होंगे। रेड टीम में अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत और धवन कुलकर्णी होंगे। टीमें इस प्रकार हैं: इंडिया रेड: अभिनव मुकुंद (कप्तान), प्रियांक पंचाल, सुदीप चटर्जी, इशांक जग्गी, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), बी इंद्रजीथ, के गौथम, कर्ण शर्मा, बेसिल थम्पी, धवल कुलकर्णी, अशोक डिंडा, राहुल सिंह और सीवी मिलिंड इंडिया ग्रीन : पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), मुरली विजय, आर समर्थ, प्रशांत चोपड़ा, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, अंकित बावने, शाहबाज नदीम, परवेज रसूल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल, मयंक डागर, नितिन सैनी, अनिकेत चौधरी इंडिया ब्लू: सुरेश रैना (कप्तान), समित गोहेल, केएस भरत, अभिमन्यु ईस्वरन, मनोज तिवारी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जयंत यादव, भार्गव भट्ट, कौशिक गांधी, ईशांत शर्मा, अनिकेत राजपूत, सगुन कामत, जयदेव उनादकट । बीसीसीआई पहले इस टूर्नामेंट को नहीं कराना चाहती थी। बीसीसीआई व्यस्त कार्यक्रम और स्टेडियम नहीं खाली होने का हवाला दे रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति ने बीसीसीआई से इस प्रतियोगिता को कराने को कहा। जिसके बाद बीसीसीई ने दिलीप ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा की।