भारतीय टीम ने रिकॉर्ड 5वीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का खिताब अपने नाम कर लिया है और इसके बाद सभी खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में राज बावा ने भी बड़ा बयान दिया है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई।
एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेटों से हरा दिया और रिकॉर्ड 5वीं बार अंडर-19 का विश्व कप जीता। इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 44.5 ओवर में सिर्फ 189 रनों पर ही सिमट गई, जवाब में भारतीय टीम ने 48वें ओवर में 6 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। राज बावा को उनके जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन (5/31 एवं 35 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल में इस तरह का परफॉर्मेंस करना काफी शानदार है - राज बावा
राज बावा ने बताया कि फाइनल मुकाबले के लिए उन्होंने किस तरह से प्लानिंग कर रखी थी। मैच के बाद उन्होंने कहा,
किसी भी मैच को जीतना हमेशा ही काफी खास होता है लेकिन फाइनल में इस तरह का परफॉर्मेंस करना वाकई में काफी शानदार है। मैंने मैच से पहले कोच और कप्तान से जो चर्चा कर रखी थी उसे बस मैदान में जाकर असली जामा पहनाना चाहता था और मैं इसमें सफल रहा।
इससे पहले अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल ने भी टीम की जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। यश धुल ने इसे पूरे भारत के लिए एक गर्व का लम्हा बताया है और कहा है कि टीम का माहौल काफी शानदार था। भारतीय टीम ने इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली, उन्मुक्त चंद और पृथ्वी शॉ की अगुवाई में टाइटल अपने नाम किया था और अब इस लिस्ट में यश धुल का नाम भी जुड़ गया है।