राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए अपनी टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ होंगे। टीम के मेंटर शेन वॉर्न ने टीम के कप्तान का ऐलान किया। इस मौके पर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और प्रशांत चोपड़ा भी मौजूद रहे। वहीं टीम के सह मालिक प्रशांत बडाले और मेंटर मोहम्मद कैफ भी मौजूद रहे। स्टीव स्मिथ को राजस्थान की टीम ने रिटेन किया था और अब उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा है। गौरतलब है राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। भ्रष्टाचार को लेकर टीम को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद 2015 और 2017 के सीजन में टीम ने हिस्सा नहीं लिया था। इस सीजन से टीम एक बार फिर से मैदान में उतरेगी और चैंपियन बनना चाहेगी। स्टीव स्मिथ इससे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। 2016 और 2017 के सीजन में उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में पुणे की टीम पिछले सीजन में फाइनल तक पहुंची थी। टीम में अंजिक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जयदेव उनादकट, संजू सैमसन, डार्सी शॉर्ट, जोस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं। इन सभी खिलाड़ियों को टी20 में खेलने का पूरा अनुभव है। डॉर्सी शॉर्ट जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं और बिग बैश लीग में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्हें विस्फोटक पारियां खेलने के लिए जाना जाता है। वहीं अंजिक्य रहाणे भी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इससे पहले भी वे राजस्थान रॉयल्स की टीम का ही हिस्सा थे और सलामी बल्लेबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के जुड़ने से टीम का संतुलन काफी अच्छा हो गया है। स्टोक्स काफी अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं और लंबी पारियां खेलने में भी सक्षम हैं। कुल मिलाकर देखें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी अच्छी दिख रही है और कप्तान स्टीव स्मिथ और मेंटर शेन वॉर्न की अगुवाई में कड़ी टक्कर दे सकती है।