दो साल के प्रतिबंध के बाद राजस्थान रॉयल्स इस साल आईपीएल में शामिल हो रही है। फ़्रैंचाइज़ी पर स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2 साल का प्रतिबंध था, आईपीएल 2018 में अपनी धाक क़ायम रखने के लिए टीम के खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। इस बार आईपीएल की नीलामी में सबसे महंगे बिके खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और भारतीय खिलाड़ी जयदेव उनादकट राजस्थान रॉयल्स टीम में ही हैं। टीम अपनी धाक जमाए रखने के लिए अभी से युवा खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है, मुंबई में चल रहे तीन दिवसीय कैंप में 7 भारतीय खिलाड़ी जुबिन भरुचा के निरीक्षण में ट्रेनिंग कर रहे हैं। कैंप के खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी ,गेंदबाज़ी और फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटे आजिंक्ये रहाणे ने भी बाकी खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें महत्वपूर्व सलाह भी दी।
He's the Rajasthani Toofan! Can you guess who this Royal batsman training at our Camp is?#HallaBol #Cricket #IPL2018 pic.twitter.com/quVTn0aP6K
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 20, 2018
2007 में शेन वॉर्न के नेतृत्व में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का ख़िताब जीता था। टीम के युवा खिलाड़ी पूरा दम खम लगा कर ट्रेनिंग कर रहे हैं और इस बार टीम जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। आपको बता दें इस बार का आईपीएल 2018 संस्करण 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है |