Shimron Hetmyer Blistering Knock: प्रोविडेंस में ग्लोबल सुपर लीग 2025 का नौवां मैच खेला गया, जिसमें होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 21 गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज की। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की जीत के प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड गुडाकेश मोती को मिला, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया लेकिन शिमरोन हेटमायर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। हेटमायर ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से धमाल मचाया और इस दौरान एक ओवर में पांच छक्के लगाने का भी कारनामा किया। उनकी धुआंधार पारी की खूब चर्चा हो रही है।
मैच में पहले खेलते हुए होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और पूरी टीम 16.1 ओवर में 125 रन बनाकर ढेर हो गई। जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 16.3 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।
होबार्ट हरिकेन्स बड़ा स्कोर बनाने में रही नाकाम
टॉस जीतकर होबार्ट हरिकेन्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर भानुका राजपक्षे 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, जेक डोरान खाता खोले बिना ही चलते बने। वहीं कप्तान बेन मैकडरमोट भी 9 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए। मैकलिस्टर राइट और निखिल चौधरी ने कुछ देर मोर्चा संभालते हुए स्कोर को 65 तक पहुंचाया। 37 रनों की साझेदारी का अंत निखिल के आउट होने से हुआ, जिन्होंने 14 गेंदों में 21 रन बनाए। मैकलिस्टर भी 15 गेंदों में 16 रन बनाकर आठवें ओवर में 68 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए। मोहम्मद नबी ने 22 गेंदों में 21 और फेबियन एलेन ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए। हालांकि, लगातार गिरते विकेट के कारण होबार्ट की पूरी टीम 17वें ओवर में ऑलआउट हो गई। गुयाना अमेजन वॉरियर्स की तरफ से गुडाकेश मोती ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
शिमरोन हेटमायर ने दिलाई आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही। जॉनसन चार्ल्स 8 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। इसके बाद, रहमानुल्लाह गुरबाज भी 7 रन बनाकर चौथे ओवर में पवेलियन लौट गए। एविन लुईस ने भी निराश किया और वह सिर्फ 7 रन ही बना पाए। हालांकि, फिर शिमरोन हेटमायर ने तबाही मचाही और महज 10 गेंदों में छह छक्के की मदद से 39 रन जड़ दिए। इस दौरान हेटमायर ने पारी का 10वां ओवर डालने आए फेबियन एलेन के खिलाफ पांच छक्के भी लगाए। गुडाकेश मोती ने 13 रन का योगदान दिया। मोईन अली ने नाबाद 30 और रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 6 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से बिली स्टैंलेक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।