IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हराया

आईपीएल के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टूर्नामेंट में प्लेऑफ़ की संभावनाएं भी रॉयल्स ने जारी रखी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.5 ओवर में ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जोस बटलर 95 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई की टीम शुरुआत अच्छी नहीं कर पाई। फॉर्म में चल रहे अम्बाती रायडू को जोफ्रा आर्चर ने 12 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद सुरेश रैना और शेन वॉटसन ने पारी को आगे बढ़ाते हुए शानदार बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े। वॉटसन 39 रन बनाकर आर्चर का शिकार बने। इसके बाद रैना भी अर्धशतक बनाने के बाद 52 रन के निजी स्कोर पर ईश सोढ़ी की गेंद पर बिन्नी को कैच थमाकर चलते बने। आखिरी ओवरों में एमएस धोनी (33*) और सैम बिलिंग्स ने कुछ आकर्षक शॉट लगाकर 20 ओवर में टीम का कुल स्कोर 4 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट चटकाए और ईश सोढ़ी को एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त शुरुआत की। पहले विकेट के लिए जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने 48 रन जोड़े। स्टोक्स को 11 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर हरभजन सिंह ने इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अजिंक्य रहाणे 4 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। जोस बटलर ने एक छोर थामे रखा । 10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 2 विकेट पर 88 रन था। संजू सैमसन अच्छा खेल रहे थे लेकिन तालमेल में गड़बड़ी के चलते रन आउट होकर 21 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। स्टुअर्ट बिन्नी ने 22 रन जरुर बनाए लेकिन बढ़ती हुई रन रेट का दबाव नहीं झेल पाए और ब्रावो की गेंद पर वॉटसन के हाथों लपके गए। बटलर अर्धशतक के बाद भी हर बल्लेबाज के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते गए। आखिरी 2 ओवर में राजस्थान को 28 रन चाहिए थे। उन्नीसवें ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने 2 छक्के लगाए और 13 रन बनाकर अंतिम गेंद पर आउट हो गए। अंतिम ओवर में 12 रन चाहिए थे और बटलर (95*) ने इन्हें बनाकर बीसवें ओवर की पांचवीं गेंद तक 6 विकेट पर 177 तक टीम को पहुंचाते हुए जीत दिलाई। जोस बटलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर चेन्नई सुपरकिंग्स: 176/4 (रैना 52, आर्चर 42/2) राजस्थान रॉयल्स: 177/6 (बटलर 95*, शार्दुल ठाकुर 22/1)