IPL 2018: अकेले बेन स्टोक्स से भी सस्ते में बन जाती राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

ऑल-राउंडर्स

कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 2.2 करोड़ रुपए

आरसीबी के पास हमेशा से विश्वस्तरीय खिलाड़ी रहे हैं। उनका बोलिंग स्कवॉड भी हमेशा से ही मजबूत रहा है। इन सबके बावजूद, उनके पास हमेशा से ही एक अच्छे ऑल-राउंडर की कमी रही है। कॉलिन डी ग्रैंडहोम टीम के लिए इस कमी की भरपाई कर सकते हैं।

मोहम्मद नबी - 1 करोड़ रुपए

2017 में जब सनराइजर्स हैदराबाद ने नबी को खरीदा था, तब इसे एक आश्चर्यजनक और जोखिम भरा फैसला माना जा रहा था, लेकिन सीजन में इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया। आईपीएल 2017 में इस खिलाड़ी ने 400 से ज्यादा रन बनाए और 43 विकेट भी झटके। इस साल हैदराबाद ने फिर उन्हें सिर्फ 1 करोड़ में खरीद लिया। अफगानिस्तान का यह ऑल-राउंडर टी-20 के प्रारूप के हिसाब से उपयुक्त विकल्प है।