IPL 2018: अकेले बेन स्टोक्स से भी सस्ते में बन जाती राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

तेज़ गेंदबाज़

धवल कुलकर्णी - 75 लाख रुपए

राजस्थान रॉयल्स दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहा है। इस वजह से टीम के पास राइट-टू-मैच का अधिकार इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा खिलाड़ियों के विकल्प नहीं थे। टीम ने इसका उपयोग धवन कुलकर्णी के लिए किया। मुंबई का यह तेज गेंदबाज, टीम इंडिया के लिए भी खेल चुका है। आईपीएल 2016 में यह खिलाड़ी गुजरात लायन्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी कर चुका है। 75 लाख रुपए में कुलकर्णी, राजस्थान के लिए सस्ता सौदा साबित हुए।

बासिल थम्पी - 95 लाख रुपए

आईपीएल के पिछले सत्र में थम्पी को ‘एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब मिला था।‘ आखिरी ओवरों में सधी हुई गेंदबाजी में माहिर थम्पी को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के टी-20 स्कवॉड में चुना गया था। आईपीएल 2018 के लिए थम्पी का चुनाव, हैदराबाद का उपयुक्त फैसला है।

बिली स्टैनलेक - 50 लाख रुपए

हैदराबाद द्वारा सिर्फ 50 लाख रुपए में बिवी स्टैनलेक को खरीदना समझदार रणनीतिक फैसला है। वैसे तो इस बात की संभावना कम ही है कि आम हालात में टीम इस ऑस्ट्रेलियाई पेसर को मौका दे, लेकिन किसी खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर स्टैनलेक, टीम को अच्छे परिणाम दिला सकते हैं। अच्छी लंबाई के चलते बिली को अच्छा बाउंस मिलता है और उनकी गति भी लाजवाब है। स्टैनलेक, टी-20 जैसे प्रारूप में भी बल्लेबाज के अंदर भय पैदा करने में सक्षम गेंदबाज हैं।