राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज ने छोड़ा इस फ्रेंचाइजी का साथ, कहा- राहुल द्रविड़ के साथ...

Shane Bond IPL 2025 Preparations Rajasthan Royals Joins Rahul Dravid Left Paarl Royals
राजस्थान रॉयल्स में राहुल द्रविड़ के साथ जुड़ेगा दिग्गज (Photo Credit:- Website https://www.rajasthanroyals.com/)

Rajasthan Royals Star Left Another Franchise: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। वहीं रिटेंशन को लेकर नियम जारी होने के बाद कौन सी टीम किसे रिटेन करेगी और किसे रिलीज इसको लेकर भी अटकलें लगने लगी हैं। इसी बीच दूसरे देशों में होने वाली टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली आईपीएल टीमों की सब फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी भी चर्चा में रहते हैं। ऐसी ही एक खबर साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 से जुड़ी सामने आई है। आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स में बतौर बॉलिंग कोच आए शेन बॉन्ड साउथ अफ्रीका लीग की फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स का भी हिस्सा थे। लेकिन अब बॉन्ड ने पूरा ध्यान भारतीय लीग यानी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स पर ही देने का फैसला किया है।

शेन बॉन्ड को लेकर यह जानकारी SA20 फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स ने ही अपने ट्विटर पर शेयर की है। इसमें बॉन्ड का भी बयान जारी किया गया है। इसके मुताबिक शेन बॉन्ड अब पूरा ध्यान भारत में राजस्थान रॉयल्स के ग्रुप के साथ ही बिताना चाहते हैं। वहीं उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर भी उत्सुकता जताई है। गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया के कॉन्ट्रैक्ट से फ्री होकर वर्ल्ड चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ ने दोबारा आईपीएल में अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान का रुख किया है।

क्या बोले शेन बॉन्ड?

शेन बॉन्ड ने पार्ल रॉयल्स का साथ छोड़ने के बाद अपने बयान में कहा,'पूरी टीम के साथ काम करने में मजा आया। मैं अब और साउथ अफ्रीका में नहीं मौजूद रह सकता हूं। मुझे भारत जाकर वहां नए ग्रुप और राजस्थान रॉयल्स के साथ तैयारियां करनी हैं और राहुल द्रविड़ के साथ आईपीएल 2025 के लिए प्लानिंग करनी है। मैं पार्ल के साथ चेंजिंग रूम का टाइम मिस करूंगा लेकिन दूर से ही टीम के साथ बना रहूंगा। गो वेल...।'

शेन बॉन्ड का आईपीएल करियर

शेन बॉन्ड का बतौर प्लेयर कुछ खास आईपीएल करियर नहीं रहा था। उन्होंने 2010 में केकेआर के लिए डेब्यू किया था। लेकिन उसके बाद वह कभी इस लीग में नहीं खेले। उन्होंने सिर्फ आठ मुकाबले आईपीएल में खेलेऔर 9 विकेट अपने नाम किए। मगर इंटरनेशनल लेवल पर शेन एक बेहद ही खतरनाक तेज गेंदबाज रहे। फिर 2015 में वह मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच बने। लंबे समय तक उन्होंने पांच बार की चैंपियन टीम के साथ काम किया। फिर 2023 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स का रुख कर लिया।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications