अगले साल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के मैच जयपुर में हो सकते हैं

अगले वर्ष होने वाले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें वापसी कर रही है। रॉयल्स के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उनके घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर कराए जा सकते हैं। 2014 के बाद से इस मैदान पर आईपीएल का कोई मैच नहीं हुआ है।

इस सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के दो अधिकारियों ने एसएमएस स्टेडियम का दौरा कर स्थितियों का जायजा लिया था। उन्होंने स्पोर्टस्टार से बातचीत में कहा कि मंत्री ने हमारा फिर से जयपुर में स्वागत किया है और हम भी ऐसा चाहते हैं। अब बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे क्या फैसला लेंगे।

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर 2013 से घरेलू मैदान रहा है, इसके बाद बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को निलंबित कर दिया था। राज्य बोडी द्वारा ललित मोदी को अध्यक्ष चुने जाने के बाद बोर्ड ने यह कदम उठाया था। इसके बाद रॉयल्स के मैचों को अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया गया था। 2015 तक उन्होंने अपने घरेलू मुकाबले गुजरात के इस शहर में खेले थे। इसके बाद स्पॉट फिक्सिंग मामले में टीम को निलंबित कर दिया गया था। 2 साल का निलंबन झेलने के बाद टीम मैदान पर वापसी करेगी।

टीम के जिन दो अधिकारियों ने स्टेडियम का दौरा किया, उन्होंने राज्य के खेल मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से भी मुलाक़ात की। यह तब हुआ है, जब बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने भी इस सप्ताह शहर का दौरा किया था। उन्होंने राज्य के खेल सचिव जेसी मोहंती से मुलाक़ात की।

फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की गुलाबीनगरी में वापसी की बातें जोरों पर है लेकिन अंतिम निर्णय बीसीसीआई को लेना है। 11 दिसंबर को मीटिंग में राजस्थान रॉयल्स की वापसी और राजस्थान क्रिकेट संघ के निलंबन पर निर्णय लिया जाना है। सभी को उस पल का बेसब्री से इन्तजार है और यह भी दिलचस्प रहेगा कि बोर्ड इसमें क्या फैसला लेता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications