वीडियो: राजस्थान रॉयल्स की टीम का विश्लेषण और संभावित एकादश

इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन शुरु होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जोर-शोर से जुट गई हैं। दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है। बॉल टेंपरिंग विवाद को लेकर उनके कप्तान स्टीव स्मिथ को आईपीएल खेलने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। टीम ने अंजिक्य रहाणे को अपना नया कप्तान चुना है जो कि सही फैसला है। रहाणे को आईपीएल मैचों का पूरा अनुभव है और वे इससे पहले भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने इस बार की नीलामी में कई खिलाड़ियों के लिए ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। इसमें बेन स्टोक्स और जयदेव उनादकट जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम प्रमुख हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट भी रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर के रूप में टीम के पास एक बेहतरीन गेंदबाज है। आर्चर ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने इस बार कर्नाटक के खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम को भी खरीदा जो कि गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं। इसके अलावा जोस बटलर और संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी भी बल्लेबाजी क्रम को मजबूती प्रदान करते हैं। कुल मिलाकर देखें तो स्टीव स्मिथ के उपलब्ध नहीं रहने के बावजूद राजस्थान रॉयल्स की टीम खिताब जीतने में सक्षम है।

youtube-cover
क्रिकेट के और वीडियोज देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें