आईपीएल का 11वां सीजन शुरु होने से ठीक पहले दो साल के निलंबन के बाद वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी का अनावरण किया है। जयपुर में हुए एक समारोह में दिग्गजों की मौजूदगी में नई जर्सी का अनवारण किया गया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के साथ नई जर्सी को पेश किया। इस मौके पर टीम के पूर्व कप्तान और मेंटर शेन वॉर्न भी मौजूद रहे जिनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। जेके लक्ष्मी सीमेंट राजस्थान रॉयल्स की जर्सी की मुख्य प्रायोजक है। राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने नई जर्सी का वीडियो भी ट्वीट किया।
इस मौके पर राजस्थान रॉयल्स के मेंटर शेन वॉर्न ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में लौटने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मेरे लिए इस टीम में आना सम्मान की बात है। मेरी कुछ बहुत ही अच्छी यादें यहां से जुड़ी हुई हैं। मैं इस शहर के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला जिसे मैं कभी नहीं भूलुंगा। वॉर्न ने कहा कि हमारी टीम काफी अच्छी है और राजस्थान मुझे घर जैसा लगा है। वॉर्न ने आगे कहा कि राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन की टीम काफी अच्छी है। मैंने रहाणे को कप्तानी करते हुए देखा है और वो आईपीएल के बेहतरीन कप्तान हैं। खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए मैं उत्साहित हूं। इस साल से फिर हम हल्ला बोलने के लिए तैयार हैंं। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया।
गौरतलब है राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 साल के निलंबन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही है। स्टीव स्मिथ पर बैन लगने के बाद अंजिक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाया गया है जो कि पूरी तरह से अपनी टीम को चैंपियन बनाने की तैयारियो में जुटे हुए हैं।