इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन से वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना नाम बदलेगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने नाम से अब 'राजस्थान' शब्द हटाएगी और टीम सिर्फ 'रॉयल्स' के नाम से जानी जाएगी। वहीं टीम का बेस भी अब पुणे शिफ्ट कर दिया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ महीने पहले आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने इसको मंजूरी दे दी। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व मालिक और इंडिया सीमेंट्स के चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने टीम में शेयरों को इंडिया सीमेंट्स के शेयरधारकों को स्थानांतरित कर दिया है। कहा जा रहा है कि राइजिंग पुणे सूपरजाएंट्स के मालिक संजीव गोयनका के साथ हुए डील की वजह से ही राजस्थान रॉयल्स का नाम बदला जा रहा है और बेस को पुणे शिफ्ट किया जा है। कहा जा रहा है कि ये डील 1 हजार करोड़ रुपए में हुई है। वहीं दूसरी तरफ सीएसके द्वारा शेयर बेचने की खबर पर बीसीसीआई अधिकारियों को शक है। एक अधिकारी ने कहा कि वे इस मामले की अलग से जांच करेंगे। एक अग्रेंजी अखबार को अधिकारी ने बताया कि इस मामले को हमारी कानूनी टीम के पास भेज दिया गया है और हम उनकी सलाह का इंतजार करेंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के डील के बारे में अधिकारी ने कहा कि उन्हे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। आपको बता दें भ्रष्टाचार के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त किए गए एक पैनल ने साल 2015 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया था। राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक गुरुनाथ मयप्पन को भी दोषी पाया गया था। इसके बाद कुंद्रा और मयप्पन पर क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल होने के लिए आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था । 2 साल के बैन के बाद राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2018 के आईपीएल सीजन से वापसी को तैयार हैं।