साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए दाएं हाथ के प्रमुख बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में चुना गया है। रजत पाटीदार ने टीम में अपने सेलेक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहले वो किस्मत पर इतना ज्यादा यकीन नहीं करते थे लेकिन अब थोड़ा-बहुत करने लगे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी और सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।
वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी जिसके तीन मुकाबले 17, 19 और 21 दिसंबर को खेले जायेंगे। वनडे टीम की कप्तानी अनुभवी विकेट कीपर केएल राहुल को दी गई है। सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन को मौका मिलेगा तो तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है।
मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं - रजत पाटीदार
रजत पाटीदार ने खुद को टीम में शामिल किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक उन्होंने कहा,
अब थोड़ा बहुत किस्मत पर यकीन करने लगा हूं। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं कि भाग्य में क्या लिखा है। मैं वर्तमान में ही रहने की कोशिश करता हूं। सर्जरी के बाद भारतीय टीम की तरफ से एक और मौका मिलने पर मैं काफी खुश हूं।
आपको बता दें कि रजत पाटीदार को इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज के लिए ही वनडे टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद वो इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और अब एक बार फिर उनकी टीम में वापसी हुई है। रजत पाटीदार ने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।