इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बन गए हैं। 27 से 30 जून तक चले चुनावों का नतीजा सोमवार को आया है। अगले 3 वर्षों के लिए रजत डीडीसीए के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्हें सबसे ज्यादा 1531 वोट मिले जबकि दूसरे सबसे ज्यादा वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार (1004) मदन लाल रहे। ख़ास बात यह रही कि रजत शर्मा के पैनल में सभी 12 उम्मीदवारों को जीत मिली। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें काम करने के लिए वोट मिले हैं इसलिए अब जो भी वादे हैं उन्हें पारदर्शिता के साथ पूरा करने के लिए हम लगातार प्रयासरत रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट करके वोट देने वाले सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मैं सभी सदस्यों को भ्रष्टाचार मिटाने के लिए एक साथ आने का निमंत्रण देता हूँ। गौरतलब है कि डीडीसीए के कार्यों में पारदर्शिता नहीं होने की शिकायतें काफी आई हैं। भ्रष्टाचार और अन्य कई साड़ी समस्याओं को ख़त्म करने की बात चुनाव से पहले रजत शर्मा ने कही थी और अब उनके कन्धों पर अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने का भार होगा। देखना दिलचस्प रहेगा कि वे अपना कार्य किस तरह आगे बढ़ाते हैं।