लम्बे समय तक आईपीएल (IPL) के चेयरमैन और बीसीसीआई (BCCI) के उपाध्यक्ष रहने वाले राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) एक बार फिर से बोर्ड के साथ जुड़ेंगे। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष बनेंगे। उन्होंने इसके लिए मुंबई जाकर नामांकन भी भर दिया है। खास बात यह भी है कि राजीव शुक्ला के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा है इसलिए उनका चुना जाना तय माना जा रहा है।
बीसीसीआई की वार्षिक मीटिंग यानी एजीएम में 24 दिसम्बर को इस मामले को लेकर घोषणा की जा सकती है। यह मीटिंग अहमदाबाद में होनी है। राजीव शुक्ला उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव भी रहे हैं और क्रिकेट के साथ लम्बे समय से जुड़े हैं। आईपीएल चेयरमैन के रूप में भी उनका कार्य अच्छा रहा है।
राजीव शुक्ला पहले भी रहे उपाध्यक्ष
ऐसा पहली बार नहीं है कि उन्होंने बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। वह इससे पहले भी बोर्ड के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। वह छह साल तक बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे हैं। इसके अलावा कई वर्षों तक वह आईपीएल के चेयरमैन भी रहे हैं।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेला हुआ खिलाड़ी ही चुना जा सकता है। इस नियम के कारण राजीव शुक्ला अध्यक्ष के लिए तो नहीं चुने जा सकते लेकिन उपाध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज होने का मौका उनके पास है। बोर्ड की मीटिंग में नए उपाध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद नए सिरे से बीसीसीआई अध्यक्ष पद के चुनाव हुए। इसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को अध्यक्ष चुना गया। गांगुली के खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा और वह निर्विरोध चुने गए। इसके अलवा जय शाह सचिव पद के लिए चुने गए। गांगुली और शाह की जोड़ी ने काफी बेहतर कार्य अब तक किया है।