राजीव शुक्ला ने फैंस की कड़ी आलोचनाओं के बाद अपनी गलती सुधारी

महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को शाही अंदाज़ में हराने के बाद भारतीय महिला टीम की नज़रें रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। हरमनप्रीत कौर (171*) की शानदार और तूफानी पारी की बदौलत भारत दूसरी बार महिला विश्वकप के फाइनल में पहुँचने में कामयाब हुआ है। हरमनप्रीत कौर ने अपनी रिकॉर्ड शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया। भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट के कई दिग्गजों ने टीम इंडिया और हरमनप्रीत कौर को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी थीं, वहीँ बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी ट्वीट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की मुबारकबाद दी थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने पर बधाई। हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली।" राजीव शुक्ला यह भूल गए थे कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहा है, बल्कि विश्वकप के फाइनल में पहुंचा है। इसके बाद उनको क्रिकेट फैंस की कड़ी आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा, लेकिन अब उन्होंने अपनी इस गलती में सुधार कर लिया है।

कंगारुओं के खिलाफ मिली इस धमाकेदार जीत के बाद कई फैंस ने तो हरमनप्रीत कौर की पारी की तुलना वीरेंदर सहवाग और विराट कोहली की पारियों से कर डाली। राजीव शुक्ला ने भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की मुबारकबाद दी, लेकिन वो भूल गए कि वर्तमान में महिला विश्वकप का आयोजन हो रहा है। हालांकि फैंस की कड़ी आलोचनाओं के बाद उन्होंने अपनी गलती सुधार ली। भारत रविवार को लोर्ड्स के खूबसूरत क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्वकप 2017 का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगा।

Edited by Staff Editor