रोहित शर्मा काफी भाग्यशाली थे कि उन्हें लगातार दो आसान सीरीज मिल गई, विराट कोहली के बचपन के कोच का बयान

Nitesh
India v New Zealand - T20 International
India v New Zealand - T20 International

विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को काफी भाग्यशाली बताया है। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा काफी लकी हैं कि उन्हें कप्तान बनते ही दो लगातार आसान सीरीज मिल गई। राजकुमार शर्मा के मुताबिक जब टीम हारती है तो फिर आरोप-प्रत्यारोप होने लगते हैं।

रोहित शर्मा जबसे भारतीय टी20 टीम के कप्तान बने हैं, भारत ने हर एक सीरीज जीती है। टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया। इसके अलावा वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया।

टीम के हारने पर कई तरह के सवाल उठने लगते हैं - राजकुमार शर्मा

राजकुमार शर्मा के मुताबिक रोहित शर्मा काफी भाग्यशाली हैं कि कप्तानी के शुरूआत में उन्हें आसान सीरीज मिल रही है। इंडिया न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "रोहित शर्मा इस वक्त काफी कूल लग रहे हैं। ये उनकी कप्तानी के अभी शुरूआती दिन हैं और किस्मत अच्छी है कि दोनों ही सीरीज उन्हें काफी आसान मिले। जब टीम हारती है तो फिर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जाते हैं। टीम के हारने पर कप्तान की गलतियां गिनाई जाने लगती हैं कि रणनीति गलत थी, किसी और को उस जगह पर भेजना चाहिए, चार या पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए था। मैं प्रार्थना करता हूं कि इस तरह की स्थिति भारतीय टीम में कभी ना आए। टीम इसी तरह जीत हासिल करती रहे और वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने नाम करे।"

आपको बता दें कि विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। अब वो तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। उनसे भारत को काफी उम्मीदें हैं। कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप का होगा।

Quick Links

Edited by Nitesh