BPL 2017: राजशाही किंग्स और ढ़ाका डायनामाइट्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। राजशाही किंग्स ने पहले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। दूसरा मुकाबला ढ़ाका डायनामाइट्स और सिलहट सिक्सर्स के बीच खेला गया, इसमें ढ़ाका ने आसानी से 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं।

पहले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने बल्लेबाजी करते हुए रवि बोपारा के 54 (51 गेंद) रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 134 रन बनाए। फरहद रेजा ने राजशाही के लिए 2 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए किंग्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 17वें ओवर में जीत हासिल की। उनके लिए लेंडल सिमंस ने 50 गेंदों में 53 रन बनाए। उनके अलावा मोनिमुल हक़ ने 44 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों से नाबाद 63 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई।

दूसरा मैच बहुत मनोरंजक हुआ। इसमें सिलहट सिक्सर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 101 रन ही बनाए। ढ़ाका डायनामाइट्स की तरफ से शाहिद अफरीदी ने 4 और सुनील नरेन ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ढ़ाका ने 7.5 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। एविन लेविस ने 18 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों से नाबाद 44 रन बनाए। गेंदबाजी में दम दिखाने के बाद शाहिद अफरीदी ने बल्लेबाजी में भी हूंकार भरते हुए 17 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों से 37 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने भी 18 रन बनाए और ढ़ाका ने आसानी से मैच जीत लिया।

Edited by Staff Editor