रहकीम कॉर्नवॉल एंटीगुआ के द्वीप से आए ऑलराउंडर हैं, जिन्हें सबसे वजनी क्रिकेटर माना जा रहा है। उनका कद 6 फुट 6 इंच लंबा है वजह 140 किलोग्राम है। अगर वह वेस्टइंडीज के लिए खेलेंगे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे वजनी क्रिकेटर बन जाएंगे। इतने वजनी और लंबे कद के होने के बावजूद कॉर्नवॉल ने वेस्टइंडीज के राज्य टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करके क्रिकेट में अपना नाम रोशन किया है। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लीवर्ड द्वीप की तरफ से खेला जबकि कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भंग होने से पूर्व वह एंटीगुआ हॉक्सबिल्स का हिस्सा भी रहे। सुर्ख़ियों में आए इंग्लैंड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेलना है। इससे पहले इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला, जिसकी तरफ से कॉर्नवॉल भी खेल रहे थे। वह तब बल्लेबाजी करने आए जब उनकी टीम 55 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। फिर कॉर्नवॉल ने 61 गेंदों में 59 रन की पारी खेली और टीम को 50 ओवर में 233 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अपनी पारी में कॉर्नवॉल ने 6 चौके व तीन छक्के जमाए। इंग्लैंड की टीम किसी तरफ 7 गेंद शेष रहते यह मैच जीतने में कामयाब रही, लेकिन एंटीगुआ के ऑलराउंडर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में एक मेडन सहित केवल 39 रन देकर एक विकेट लिया। कॉर्नवॉल के मेहमान इंग्लैंड के खिलाफ किये शानदार प्रदर्शन ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर दिया। घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड कॉर्नवॉल ने 25 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 1,000 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 125 विकेट चटकाए हैं। उनका गेंदबाजी में औसत 24.19 का है यानी वह प्रत्येक 50 गेंदों में विकेट निकालने में कामयाब हुए। लिस्ट ए मैचों में दाएं हाथ के बल्लेबाज का प्रदर्शन और भी बेहतर रहा। उन्होंने 21 पारियों में 35 की औसत से 557 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने 21 पारियों में 30 से ऊपर की औसत के साथ 20 विकेट चटकाए। हालांकि, टी20 मैचों में कॉर्नवॉल का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक बेहतर नहीं रहा। 12 पारियों में उनका औसत 8.50 का रहा जबकि स्ट्राइक रेट में 100 से कम रहा। गेंदबाजी में उन्होंने 15 पारियों में 7.76 की इकॉनमी के साथ सिर्फ 14 विकेट लिए।
रहकीम कॉर्नवॉल तब सुर्ख़ियों में आए थे जब पिछले वर्ष जुलाई में भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से वह खेले थे। तब कॉर्नवॉल ने 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और पांच विकेट लिए थे, जिसमें भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाजों चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का नाम शुमार रहा। उसी वर्ष उन्हें वेस्टइंडीज 'ए' टीम में चुना गया। श्रीलंका दौरे पर उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक 23 विकेट लिए और उनका औसत भी 20 से कम का रहा। हाल ही में संपन्न राज्य सुपर50 टूर्नामेंट में कॉर्नवॉल ने 50.40 की औसत और 117 की स्ट्राइक रेट के साथ सात पारियों में 252 रन बनाए जबकि 31.3 की औसत के साथ 10 विकेट लिए। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कॉर्नवॉल पर चयनकर्ताओं का ध्यान हैं क्योंकि वेस्टइंडीज टीम के चयनकर्ताओं के चेयरमैन कोर्टनी ब्राउनी ने हाल ही में कहा था, 'हम रहकीम के लिए एक कार्यक्रम चलाने के बारे में सोच रहे जहां उन पर पूरी तरह ध्यान दिया जाए। वह विशेष प्रतिभा हैं और इसे देखते हुए हम उन्हें डाइटिशियंस, कोच और अन्य जरुरत पूर्वक चीजें मुहैया कराना चाहते हैं।'