रमीज़ राजा के ऑल टाइम XI में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज़ राजा ने भले ही सालों पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन कमेंट्री के कारण आज भी लोग उन्हें अच्छे से पहचानते हैं। उन्होंने अपनी ऑल टाइम XI चुनी है और शायद ही कोई उनसे बहस करेगा कि ये टीम क्यों चुनी है। हालाँकि कुछ लोगों का मत अलग हो सकता है लेकिन रमीज़ ने अपने मुताबिक सबसे बेहतरीन टीम चुनी है। उनकी टीम में पाकिस्तान से सिर्फ एक खिलाड़ी मौजूद हैं और इमरान खान को चुनकर उन्होंने इस टीम का कप्तान भी उन्हें ही बनाया है। सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन खिलाड़ी को रमीज़ ने अपनी टीम में जगह दी है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने भारत के दो बेहतरीन ओपनर रहे सुनील गावस्कर और वीरेंदर सहवाग को चुना है। गावस्कर को उन्होंने बेहतरीन तकनीक वाला बल्लेबाज माना है और सहवाग को उन्होंने विश्व क्रिकेट का दूसरा सबसे मनोरंजक बल्लेबाज माना है। सबसे मनोरंजक बल्लेबाज के तौर पर रमीज़ ने सर विवियन रिचर्ड्स को चुना है और उन्हें इस टीम में तीसरे नंबर पर जगह दी है। चौथे और पांचवें नंबर के लिए उन्होंने 90 और 2000 दशक के दो महानतम बल्लेबाजों को चुना है। जहाँ चौथे नंबर पर उनकी टीम में सचिन तेंदुलकर हैं, वहीँ पांचवें नंबर पर ब्रायन लारा मौजूद हैं। इनके बाद रमीज़ ने महानतम ऑलराउंडर सर गैरी सोबर्स को टीम में शामिल किया है और उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान को चुना है। विकेटकीपर के तौर टीम में रमीज़ ने एडम गिलक्रिस्ट को टीम में जगह दी है और लोअर मिडिल ऑर्डर में उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता को सराहा है। गेंदबाज के तौर पर टीम में रमीज़ राजा ने ऑस्ट्रेलिया के दो महान गेंदबाजों को टीम में जगह दी है। तेज़ गेंदबाज के तौर पर ग्लेन मैक्ग्रा और स्पिनर के तौर शेन वॉर्न के अलावा रमीज़ के दिमाग में और कोई भी नहीं आया होगा। आखिरी खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने सबको चौंकाते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज मैल्कम मार्शल को टीम में शामिल किया है।

Edited by Staff Editor