रमेश पोवार को भारतीय महिला टीम का नया कोच बनाया गया

बीसीसीआई में मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) के कोच को लेकर रमेश पोवार (Ramesh Powar) का नाम सुझाया। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके नाम पर मोहर लगा दी। पूर्व भारतीय स्पिनर पोवार पहले भी महिला टीम के कोच रहे थे लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के साथ तालमेल नहीं होने के कारण पद से इस्तीफ़ा सौंप दिया था।

Ad

बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए बताया है कि पोवार महिला टीम के नए कोच नियुक्त किये गए हैं। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके नाम पर मोहर लगा दी। बोर्ड ने यह भी कहा कि इस पोस्ट के लिए 35 आवेदन आए थे।

उल्लेखनीय है कि पोवार डब्ल्यू वी रमन से पहले टीम के कोच थे। 42 वर्षीय कोच ने मिताली राज के साथ अनबन के बाद इस्तीफा दे दिया था। डब्ल्यू वी रमन ने इंडिया वूमेन टीम के साथ काफी सफल कार्य किया। टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।

इंटरव्यू में हुई व्यापक चर्चा

बुधवार को मदन लाल और सुलक्षणा नाइक ने मौजूदा कोच डब्ल्यूवी रमन, पूर्व कोच रमेश पोवार और भारत के पूर्व खिलाड़ियों अजय रात्रा और ऋषिकेश कानिटकर का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया में देरी हुई क्योंकि CAC सदस्य आरपी सिंह बुधवार को अपने पिता के निधन के कारण शामिल नहीं हो पाए।

सीएसी प्रमुख मदन लाल ने बुधवार को पीटीआई को बताया था कि सभी चार पुरुष उम्मीदवारों ने अच्छी तैयारी की थी। अगले साल के एकदिवसीय विश्व कप के लिए एक रोडमैप बनाने पर व्यापक चर्चा के साथ प्रत्येक उम्मीदवार के लिए साक्षात्कार 30 मिनट तक चले। बेंच स्ट्रेंथ को बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों का पूल बनाना भी चर्चा के प्रमुख बिंदुओं में से एक था। रमेश पोवार ने भारत के लिए 31 एकदिवसीय मैचों में 34 और 2 टेस्ट मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications