Hindi Cricket News: रमेश पोवार इंडिया ए के कोच नियुक्त, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मिली जिम्मेदारी 

Ankit
रमेश पोवार इससे पहले भारतीय महिला टीम के साथ भी काम कर चुके हैं
रमेश पोवार इससे पहले भारतीय महिला टीम के साथ भी काम कर चुके हैं

पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज रमेश पोवार को इंडिया ए का कोच बनाया गया है। उनकी नियुक्ति दक्षिण अफ्रीका ए टीम के आगामी दौरे के लिए की गई है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका ए टीम 29 अगस्त से भारत दौरे पर रहेगी जहां उसने दो, चारदिवसीय मैच खेलने हैं। इसके अलावा प्रोटियाज टीम पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलेगी।

रमेश पोवार इससे पहले भारतीय महिला टीम के साथ बतौर अंतरिम कोच काम कर चुके है। उनका महिला टीम के साथ कार्यकाल बड़ा सीमित रहा। पोवार के ही कार्यकाल में भारतीय महिला टीम टी20 विश्व कप 2018 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गई थी। सेमीफाइनल मैच में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और टीम नॉकआउट मुकाबला हार कर बाहर हो गई थी। इसके बाद मिताली राज ने उन पर पक्षपात का आरोप लगाया, जिसके बाद पोवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

यह भी पढ़ें :भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए लांस क्लूजनर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच नियुक्त

41 वर्षीय पोवार का अंतरराष्ट्रीय करियर सीमित रहा है। उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट व 31 एकदिवसीय मैच खेले, जिनमे पोवार ने क्रमशः 6 और 54 विकेट अपने नाम किये हैं। एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट रहा था। वहीं दूसरी तरफ टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 33 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।

दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी। सीरीज के शुरुआती तीन एकदिवसीय मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौपीं गई है तो वहीं अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में मनीष पांडे टीम की कमान संभालेंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma