झारखंड टी20 लीग (Jharkhand T20 League) के 12वें मैच में Ranchi Raiders (RAN) का मुकाबला Dhanbad Dynamos (DHA) से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 जुलाई को JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची में खेला जाएगा।
Ranchi Raiders ने Jharkhand T20 League में 3 में दो मैच जीते हैं और 4 अंकों के साथ वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Dhanbad Dynamos ने 3 में से सिर्फ एक मैच ही जीता है और वो 2 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर हैं।
Jharkhand T20 League (RAN vs DHA) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Ranchi Raiders
आर्यमन सेन, प्रेम कुमार सिंह, आदित्य सिंह, पंकज कुमार, सुप्रियो चक्रवर्ती, रोनी कुमार, रवि यादव, हर्ष राणा, मनीषी, रौनक कुमार और आलोक शर्मा।
Dhanbad Dynamos
नजीम सिद्दक्की, विजय जेना, सत्य सेतु, युवराज कुमार, आर्यन हूडा, अभिषेक यादव, अनिर्बन चैटर्जी, साहिल राज, आसिफ मंसूरी, कौशल सिंह और विकास कुमार।
मैच डिटेल
मैच - Ranchi Raiders vs Dhanbad Dynamos
तारीख - 22 जुलाई 2021, 1 PM IST
स्थान - JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची
पिच रिपोर्ट
रांची के इस मैदान में विकेट गेंदबाजों के ही मददगार रही है और एक बार फिर इसी प्रकार की उम्मीद रहने वाली है। इसके अलावा बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा और उनके लिए विकेट हाथ में रखना बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। पहले बल्लेबाजी करना ही बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Jharkhand T20 Dream11 Fantasy Suggestions (RAN vs DHA)
Fantasy Suggestion #1: पंकज कुमार, आर्यमन सेन, सत्य सेतु, रवि यादव, कौशल सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, साहिल राज, आदित्य सिंह, रौनक कुमार, प्रेम कुमार सिंह और विकास कुमार।
कप्तान - कौशल सिंह, उपकप्तान - सुप्रियो चक्रवर्ती
Fantasy Suggestion #2: पंकज कुमार, आर्यमन सेन, सत्य सेतु, रवि यादव, कौशल सिंह, सुप्रियो चक्रवर्ती, साहिल राज, आदित्य सिंह, रौनक कुमार, आसिफ मंसूरी और विकास कुमार।
कप्तान - रौनक कुमार, उपकप्तान - पंकज कुमार