बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। इस सिलसिले में रणबीर 26 फरवरी को कोलकता पहुंचे। इस दौरान वह कोलकाता के क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन्स भी पहुंचे, जहाँ रणबीर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आये जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि 'दादा' ने सफ़ेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी है जिस पर दादा झूठी XI लिखा है। साथ में क्रिकेट खेलने के बाद, गांगुली ने रणबीर को स्टेडियम का ड्रेसिंग रूम भी दिखाया और बंगाल के इतिहास के सभी कप्तानों की तस्वीरें भी दिखाई। वहीं, अगर बात करें इस फिल्म तो इसमें रणबीर के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएँगी। ये फिल्म अगले महीने 8 मार्च को रिलीज़ होगी।
मुझे सौरव गांगुली की बायोपिक ऑफर नहीं हुई है - रणबीर कपूर
गौरतबल है कि पिछले कुछ समय से ऐसी चर्चा चल रही है कि सौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर कपूर उनका किरदार निभाने वाले हैं। हालाँकि, रणबीर ने साफ़ कर दिया है कि उन्हें अभी तक गांगुली की बायोपिक ऑफर नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किये एक वीडियो में उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि दादा (सौरव गांगुली) न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में एक लिविंग लीजेंड हैं। उन पर बनने वाली बायोपिक बहुत खास होगी। दुर्भाग्य से मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है। मुझे इस फिल्म की पेशकश नहीं की गई है। मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के निर्माता अभी भी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। मैं 11 सालों से किशोर कुमार के ऊपर बनने वाली बायोपिक पर काम कर रहा हूँ। हम इसे अनुराग बसु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी अगली बायोपिक होगी। लेकिन मैंने अभी तक दादा के ऊपर जो बायोपिक बन रही है उसके बारे में कुछ सुना नहीं है। इसलिए मुझे नहीं पता।