बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट के लिए श्रीलंका के कप्तान होंगे रंगना हेराथ

बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे। उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चोटिल हुए एंजेलो मैथ्यूज की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है जो बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए फिट नहीं है। हेराथ पहले भी दो टेस्ट में श्रीलंका का नेतृत्व कर चुके हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'हेराथ ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी की चुनौती स्वीकार करने की सहमति दे दी है।' श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 7 मार्च को पी सारा ओवल मैदान पर शुरू होगा। श्रीलंका के नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पिछले कुछ समय से हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान है और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर उन्हें दोबारा इसी प्रकार की परेशानी हुई। इसके चलते वह बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट खेलने के लिए फिट नहीं है। यह भी पढ़ें : श्रीलंका के रंगना हेराथ ने एकदिवसीय और टी20 से लिया संन्यास पिछले वर्ष अक्टूबर में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हेराथ ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी। तब 38 वर्ष 224 दिन की उम्र में कप्तानी का डेब्यू करने वाले वह सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बने थे। हेराथ के नेतृत्व में श्रीलंका ने मेहमान ज़िम्बाब्वे का 2-0 से सफाया किया था। कप्तान के रूप में डेब्यू सीरीज में 19 विकेट लेने वाले हेराथ टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। टीम में उपुल थरंगा और दिनेश चंडीमल जैसे प्रतिस्पर्धी होने के बावजूद भी चयनकर्ताओं ने 78 टेस्ट के अनुभवी हेराथ पर भरोसा जताया है। यह भी पढ़ें : रंगना हेराथ के 5 बेहतरीन मैच विजयी प्रदर्शन मैथ्यूज के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट में वापसी की उम्मीद है। उनके पास ठीक होने के लिए पर्याप्त समय है क्योंकि श्रीलंका को सीमित ओवरों का पहला मैच 22 मार्च को खेलना है। रंगना हेराथ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से वाइटवॉश किया था।