रणजी ट्रॉफी राउंड अप: महाराष्ट्र-दिल्ली मुकाबले में बने दो तिहरे शतक, युवराज सिंह पंजाब की जीत में मैन ऑफ़ द मैच

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन का दूसरा राउंड आज समाप्त हुआ और इस राउंड के बाद अंक तालिका में ग्रुप ए से मुंबई, ग्रुप बी से राजस्थान और ग्रुप सी से छत्तीसगढ़ और हरियाणा टॉप पर हैं। आज पंजाब ने मध्य प्रदेश, तमिलनाडु ने रेलवे, ओडिशा ने सौराष्ट्र, हरियाणा ने हैदराबाद और त्रिपुरा ने सेना को हराया। बाकी के 5 मुकाबले ड्रॉ रहे। आइये नज़र डालते हैं आखिरी दिन के राउंड-अप पर: # पंजाब vs मध्य प्रदेश 307 रनों के लक्ष्य के सामने मध्य प्रदेश 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मनप्रीत गोनी ने 4 और सिद्धार्थ कॉल ने 3 विकेट लिए। युवराज सिंह को मैच में 253 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # तमिलनाडु vs रेलवे बढ़िया शुरुआत के बाद आज 401 के लक्ष्य के सामने रेलवे की टीम 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सौरभ वाकस्कर का शतक बेकार गया। दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # कर्नाटक vs झारखंड कर्नाटक के 577 के जवाब में झारखंड ने पहली पारी में 374 रन बनाये। दूसरी पारी में कर्नाटक ने करुण नायर और कुनैन अब्बास के अर्धशतकों की बदौलत 162/3 का स्कोर बनाया। आर समर्थ को दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # बड़ौदा vs मुंबई बड़ौदा ने दूसरी पारी में दीपक हूडा और केदार देवधर में शतकों की बदौलत 383/5 का स्कोर बनाया, जवाब में मुंबई ने 224/5 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ हुआ। अखिल हेरवादकर को पहली पारी के शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # छत्तीसगढ़ vs आंध्रा आंध्रा ने दूसरी पारी में 282/8 का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ करवाया। अमनदीप खरे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # महाराष्ट्र vs दिल्ली इस मैच को रिकॉर्डों के लिए जाना जाएगा। एक ही मैच में दो तिहरे शतक बहुत कम देखने को मिलते हैं। आज दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 308 रन बनाये लेकिन दिल्ली की टीम 590 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और महाराष्ट्र को बढ़त मिल गई। स्वप्निल गुगाले को 351 रनों के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # उत्तर प्रदेश vs बंगाल बंगाल ने अपनी दूसरी पारी 274/6 के स्कोर पर घोषित की और उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 331 रनों का लक्ष्य दिया। उत्तर प्रदेश में मैच समाप्त होते वक़्त 70/0 का स्कोर बना लिया था। अभिमन्यु ईश्वरन को दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # ओडिशा vs सौराष्ट्र ओडिशा ने चौंकाते हुते सौराष्ट्र को 32 रनों से हरा दिया। 212 के लक्ष्य के सामने सौराष्ट्र 179 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओडिशा ने सूर्यकान्त प्रधान को मैच में 8 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # हरियाणा vs हैदराबाद दूसरी पारी में हैदराबाद ने 224 रन बनाये और हरियाणा को जीतने के लिए 85 रनों कालक्ष्य मिला जिसे उन्होंने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। युजवेंद्र चहल को मैच में 8 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # त्रिपुरा vs सेना त्रिपुरा ने दूसरी पारी 340/3 पर घोषित की और सेना को जीत के लिए 383 रनों का असंभव लक्ष्य मिला। सेना की पूरी टीम 163 रनों पर ऑल आउट होकर 219 रनों से मुकाबला हार गई। उदियान बोस को दूसरी पारी में 165 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।