रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: युसफ पठान और इरफ़ान पठान की धुआंधार पारी, उत्तर प्रदेश की टीम 72 रनों पर सिमटी

रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में कुल मिलाकर 12 मैच खेले जा रहे हैं। तीसरे दिन बड़ौदा के लिए पठान बंधुओं ने बेहतरीन पारियां खेली, लेकिन अपनी टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा पाए। उत्तर प्रदेश की टीम सिर्फ 72 रनों पर ऑल आउट होकर मुकाबला हार गई और सुरेश रैना बल्लेबाजी में कुछ ख़ास नहीं कर पाए। अश्विन ने तमिलनाडु की तरफ से पहली पारी में चार विकेट लिए। आइये नज़र डालते हैं आज सभी मैचों में क्या हुआ: ग्रुप ए # दिल्ली vs असम दिल्ली की टीम तीसरे दिन 435 रन बनाकर ऑल आउट हुई और पहली पारी में उन्होंने 177 रनों की बढ़त ली। अनुज रावत ने 71 और मनन शर्मा ने 69 रन बनाये। जवाब में स्टंप्स तक दूसरी पारी में असम ने 60/3 का स्कोर बना लिया है और दिल्ली से अभी भी 117 रन पीछे हैं। # उत्तर प्रदेश vs रेलवे रेलवे की दूसरी पारी अंकित राजपूत के 4 विकेटों की बदौलत सिर्फ 161 रनों पर सिमट गई थी और उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 94 रनों का लक्ष्य मिला। हालाँकि मैच का पासा यहाँ से पलटा और आसान लक्ष्य के जवाब में उत्तर प्रदेश की पूरी टीम सिर्फ 72 रनों पर सिमट गई और रेलवे ने 21 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच अविनाश यादव ने 4 और अनुरीत सिंह ने 3 विकेट लिए। सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाये लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। # हैदराबाद vs महाराष्ट्र मैच के तीसरे दिन भी बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। ग्रुप बी #केरल vs झारखंड केरल की पहली पारी 259 रनों पर समाप्त हुई और पहली पारी में उन्हें 57 रनों की बढ़त मिली। झारखंड की दूसरी पारी सिर्फ 89 रनों पर सिमट गई और मैन ऑफ़ द मैच जलज सक्सेना ने 5 विकेट लिए। केरल ने सिर्फ एक विकेट खोकर 33 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और झारखंड को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। # राजस्थान vs जम्मू और कश्मीर राजस्थान की पहली पारी के 330 के जवाब में जम्मू और कश्मीर ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 432/6 का स्कोर बना लिया है। अहमद बैंदी के 104 रनों की पारी के बाद कप्तान परवेज़ रसूल ने 97 और इयान देव सिंह ने 79 रनों की पारी खेली। # हरियाणा vs सौराष्ट्र सौराष्ट्र ने हरियाणा को तीसरे दिन ही एक पारी और 31 रनों के बड़े अंतर से हराया। सौराष्ट्र के 278 के जवाब में हरियाणा की पहली पारी 107 और दूसरी पारी 140 रनों पर सिमट गई। सौराष्ट्र के प्रेरक मांकड़ को पहली पारी में बनाये गए 68 रनों के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप सी #तमिलनाडु vs आंध्रा तमिलनाडु के 176 के जवाब में आंध्रा ने बोदापति सुमंत के शतक की बदौलत 309 रन बनाये और पहली पारी में 133 रनों की बढ़त हासिल की। रविचन्द्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में स्टंप्स तक तमिलनाडु ने अभिनव मुकुंद के 54* रनों की बदौलत 112/2 का स्कोर बना लिया है। #मध्य प्रदेश vs बड़ौदा मध्य प्रदेश के 551/8 के जवाब में बड़ौदा ने पहली पारी में युसूफ पठान (111, 6 छक्के) और इरफ़ान पठान (80, 3 छक्के) की बेहतरीन पारियों के बावजूद सिर्फ 302 रन ही बनाये और उन्हें फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। दूसरी पारी में स्टंप्स तक बड़ौदा ने 41/1 का स्कोर बनाया है और अभी भी मध्य प्रदेश से 208 रन पीछे हैं। # ओडिशा vs त्रिपुरा मैच के पहले दो दिन रद्द होने के बाद तीसरे दिन भी सिर्फ दो ओवरों का ही खेल हो पाया और त्रिपुरा का स्कोर 6/0 है। ग्रुप डी # गोवा vs छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के 458 के जवाब में गोवा ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 223/4 का स्कोर बना लिया है। सुमिरन अमोनकर ने 79 रनों की बढ़िया पारी खेली। # सेना vs बंगाल बंगाल 552/9 के जवाब में सेना की पहली पारी 359 रनों पर समाप्त हुई। नवनीत सिंह ने 121 रनों की बढ़िया पारी खेली और आमिर गनी ने 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में बंगाल ने 77/0 का स्कोर बना लिया है। # हिमाचल प्रदेश vs पंजाब हिमाचल प्रदेश के 729/8 के जवाब में तीसरे दिन स्टंप्स तक पंजाब ने 484/6 का स्कोर बना लिया है। अभिषेक गुप्ता 129 रनों की धुआंधार पारी खेलकर नाबाद हैं। उनके साथ अभिषेक शर्मा 81 रन बनाकर नाबाद हैं। जीवनजोत सिंह, परगट सिंह और अनमोलप्रीत सिंह ने अर्धशतक लगाये। हिमाचल प्रदेश की तरफ से गुरविंदर सिंह ने 5 विकेट लिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications