रणजी ट्रॉफी राउंड अप: युवराज सिंह ने खेली बेहतरीन शतकीय पारी, युसूफ पठान की उपयोगी पारी

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के लीग मैचों का दूसरा राउंड आज से शुरू हुआ। भारत के अलग-अलग शहरों में कुल 13 मैच आज से शुरू हुए और पहले ही दिन काफी बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले। पंजाब के लिए कप्तान युवराज सिंह ने 164 रनों की बेहतरीन पारी खेली और पहले दिन के खेल के बाद वो नाबाद हैं। इसके अलावा बरोदा के लिए युसूफ पठान ने उपयोगी पारी खेली, वहीँ राजस्थान की तरफ से पंकज सिंह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए। छत्तीसगढ़ और कर्नाटक ने पहेल दिन बढ़िया शुरुआत की। आइये नज़र डालते हैं पहले दिन के राउंड अप पर: # पंजाब vs मध्य प्रदेश युवराज सिंह के नाबाद 164 और गुरकीरत मान के नाबाद 101 रनों की बदौलत पहले दिन पंजाब ने 347/3 का मजबूत स्कोर बना लिया है। जीवनजोत सिंह ने भी 61 रनों की बढ़िया पारी खेली। # तमिलनाडु vs रेलवे रेलवे ने पहले दिन तमिलनाडु को सिर्फ 121 रनों पर पवेलियन भेज दिया। दीपक बंसल ने 4 और मंजीत सिंह ने 3 विकेट लिए। जवाब में पहले दिन की समाप्ति पर रेलवे ने तेन विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं। # कर्नाटक vs झारखंड आर समर्थ के नाबाद 118 और करुण नायर के 74 रनों की बदौलत कर्नाटक ने पहले दिन 248/3 का स्कोर बना लिया है। कर्नाटक की तरफ से अनुभवी रॉबिन उथप्पा और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मयंक अगरवाल आज फ्लॉप रहे। # बड़ौदा vs मुंबई पीनल शाह के 66 रनों के बदौलत बड़ौदा ने पहले दिन 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। दीपक हूडा ने 46 और युसूफ पठान ने 41 रनों की उपयोगी पारी खेली। इरफ़ान पठान सिर्फ 19 रन बना सके। मुंबई की तरफ से विजय गोहिल ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए। # छत्तीसगढ़ vs आन्ध्रा अमनदीप खरे के बेहतरीन 136 रनों की बदौलत और अभिमन्यु चौहान (73*) के साथ उनके 169 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत छत्तीसगढ़ ने पहले दिन 261/4 का बढ़िया स्कोर बना लिया है। # महाराष्ट्र vs दिल्ली कप्तान स्वप्निल गुगाले के नाबाद 152 और अंकित बावने के नाबाद 120 रनों की बदौलत महाराष्ट्र ने पहले दिन 290/2 का मजबूत स्कोर बना लिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अभी तक 249 रन जोड़ लिए हैं। # बंगाल vs उत्तर प्रदेश अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद 123 रनों की बदौलत बंगाल ने पहले दिन 288/3 का स्कोर बना लिया है। सुदीप चैटर्जी और अग्निव पन ने भी अर्धशतक लगाया। # ओडिशा vs सौराष्ट्र संदीप पटनायक के 123 रनों की बदौलत ओडिशा ने पहली पारी में 228 रन बनाये। धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने सौराष्ट्र की तरफ से 4 विकेट लिए। पहले दिन की समाप्ति पर सौराष्ट्र का स्कोर 4/0 था। # हैदराबाद vs हरियाणा युजवेंद्र चहल ने 6 विकेट लेकर हैदराबाद को 191 रनों पर ऑल आउट कर दिया। हैदराबाद की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। # केरल vs हिमाचल प्रदेश सचिन बेबी के नाबाद 52 और संजू सैमसन के 47 रनों की बदौलत केरल ने पहले दिन 163/4 का स्कोर बना लिया है। # जम्मू और कश्मीर vs गोवा परवेज़ रसूल के 82 और इयान देव सिंह के 67 रनों की बदौलत जम्मू और कश्मीर ने पहली पारी में 227 रन बनाये। गोवा की तरफ से शादाब जकाती ने 4 विकेट लिए। जवाब में गोवा की शुरुआत खराब रही और 43 रन तक उनके पांच विकेट गिर चुके हैं। # असम vs राजस्थान पंकज सिंह ने 5 विकेट लेकर असम को 195 रनों पर पवेलियन भेज दिया। असम की तरफ से रिशव दास ने 93 रनों की बढ़िया पारी खेली। # त्रिपुरा vs सेना पहले दिन त्रिपुरा ने 228/7 का स्कोर बना लिया है। बिशाल घोष ने 49 और यशपाल सिंह ने 41 रनों की पारी खेली। सेना के लिए मुज्ज़फ्फरुद्दीन खालिद ने 4 विकेट लिए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications