रणजी ट्रॉफी राउंड अप: युवराज ने खेली एक और शानदार पारी, दिनेश कार्तिक का धुआंधार शतक

रणजी ट्रॉफी के 2016-17 सीजन के दूसरे राउंड के तीसरे दिन आज एक बार फिर से पंजाब के कप्तान युवराज ने बेहतरीन पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। युवराज ने पहली पारी में 177 रन बनाये थे और आज उन्होंने दूसरी पारी में 76 रन बनाये। इसके अलावा तमिलनाडु के लिए दिनेश कार्तिक ने धुआंधार शतक लगाया और टीम को रेलवे के खिलाफ बढ़िया स्थिति में पहुंचा दिया। साथ ही आज तीन मैचों के फैसले निकले - हिमाचल प्रदेश के केरल, जम्मू और कश्मीर ने गोवा और राजस्थान ने असम को हराया। आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन के राउंड-अप पर: # पंजाब vs मध्य प्रदेश पहली पारी में आज मध्य प्रदेश की टीम 247 रन बनाकर आउट हो गई और मनप्रीत गोनी के 6 विकेटों की बदौलत पंजाब को पहली पारी में 131 रनों की बढ़िया बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में पंजाब ने अपनी पारी 175/9 के स्कोर पर घोषित कर दी। युवराज ने दूसरी पारी में 76 रन बनाये और मध्य प्रदेश को जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने अभी 26/1 का स्कोर बना लिया है। # रेलवे vs तमिलनाडु पहली पारी में 52 रनों से पिछड़ने के बाद आज तमिलनाडु ने कप्तान अभिनव मुकुंद के 100 और दिनेश कार्तिक के धुआंधार 163 रनों की बदौलत दूसरी पारी में 452/8 के स्कोर पर पारी घोषित की। बाबा इन्द्रजीत और रंगराजन ने भी अर्धशतक लगाया। 401 रनों के लक्ष्य के सामने रेलवे ने सलामी बल्लेबाज सौरव वाकस्कर और शिवकांत शुक्ला के अर्धशतकों की बदौलत 108/0 का स्कोर बना लिया है। # झारखंड vs कर्नाटक कर्नाटक के 577/6 के सामने झारखंड ने तीसरे दिन इशान किशन के शतक की बदौलत 309/6 का स्कोर बना लिया है। सौरभ तिवारी ने भी 91 रनों की पारी खेली। # बड़ौदा vs मुंबई मुंबई ने किसी तरह से आज पहली पारी के आधार पर महत्वपूर्ण बढ़त ली और बड़ौदा के 305 के जवाब में 323 रन बनाये। दूसरी पारी में बड़ौदा ने केदार देवधर के 145 रनों की बदौलत 321/5 का स्कोर बना लिया है। आदित्य वाघमोड़े और दीपक हूडा ने भी अर्धशतक लगाये। # छत्तीसगढ़ vs आंध्रा पहली पारी में 199 रनों पर ऑल आउट होकर आंध्रा ने छत्तीसगढ़ को 195 रनों की विशाल बढ़त दे दी। फॉलोऑन पारी में आंध्रा ने 122/4 का स्कोर बना लिया है और पारी की हार बचाने की जुगत में हैं। # महाराष्ट्र vs दिल्ली महाराष्ट्र के 635/2 के विशाल स्कोर के सामने दिल्ली ने ऋषभ पंत के बेहतरीन 155 रनों की बदौलत 376/5 का स्कोर बना लिया है। ध्रुव शोरी ने भी 71 रनों की पारी खेली। # बंगाल vs उत्तर प्रदेश उमंग शर्मा 136 और सरफ़राज़ खान के 85 रनों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने 410 रन बनाये लेकिन बंगाल ने पहली पारी में 56 रनों की बढ़त ले ली। कुलदीप यादव ने भी 63 रन बनाये थे। अभी दूसरी पारी में बंगाल का स्कोर 30/0 है। # ओडिशा vs सौराष्ट्र मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। पहली पारी में 42 रनों की बढ़त लेने के बाद ओडिशा दूसरी पारी में 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सौराष्ट्र को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने तीसरे दिन के समाप्ति पर 96/5 का स्कोर बना लिया है। सौराष्ट्र के लिए आज दीपक पुनिया ने 5 विकेट लिए। # हैदराबाद vs हरियाणा हरियाणा ने पहली पारी में 331 रन बनाये और पहली पारी में उन्होंने 140 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी में हैदराबाद का स्कोर 102/5 है और कल उनके ऊपर स्पष्ट हार बचाने की जिम्मेदारी है। हैदराबाद के लिए आज मेहदी हसन ने 6 विकेट लिए थे। # केरल vs हिमाचल प्रदेश पहली पारी में हिमाचल प्रदेश ने 13 रनों की बढ़त ली। दूसरी पारी में केरल सिर्फ 115 रनों पर ऑल आउट हो गई और गुरविंदर सिंह ने हिमाचल के लिए 5 विकेट लिए। हिमाचल प्रदेश ने जीत के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुरविंदर को मैच में 7 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # जम्मू और कश्मीर vs गोवा जम्मू और कश्मीर ने गोवा को 116 रनों से हरा दिया। 412 रनों के लक्ष्य के सामने आज गिया 295 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। समर दुभाषी ने 79 रन बनाये और परवेज़ रसूल ने 5 विकेट लिए। रसूल को मैच में 7 विकेट और 82 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # असम vs राजस्थान राजस्थान ने महिपाल लोमरोर में 89 रनों की बदौलत पहली पारी में 77 रनों की बढ़त ली थी। हालांकि असम ने दूसरी पारी में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की और पूरी टीम सिर्फ 69 रनों पर सिमट गई। अनिकेत चौधरी के 5 और पंकज सिंह के 4 विकेटों ने राजस्थान को पारी और 8 रनों से जीत दिला दी। महिपाल लोमरोर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # त्रिपुरा vs सेना त्रिपुरा ने पहली पारी में 42 रनों की बढ़त ली। सेना के लिए शमशेर यादव ने शतक लगाया। दूसरी पारी में त्रिपुरा ने उदियान बोस के 152 और स्मित पटेल के 104 रनों की बदौलत 280/1 का स्कोर बना लिया है। दोनों ने नाबाद 266 रनों की साझेदारी कर ली है।