रणजी ट्रॉफी राउंड अप: भारतीय टीम में शामिल किये गये धवल कुलकर्णी की बेहतरीन गेंदबाजी, संजू सैमसन ने लगाया शतक

आज से रणजी ट्रॉफी का 2016-17 सीजन की शुरुआत हुई। पहले राउंड में कुल मिलाकर 13 मैच खेले जा रहे हैं और पहले दिन काफी बढ़िया प्रदर्शन देखने को मिले। भारतीय टीम में शामिल किये गए धवल कुलकर्णी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, वहीँ झारखण्ड के लिए वरुण आरोन ने 4 विकेट झटके। केरल के लिए संजू सैमसन ने बहुत ही शानदार शतक लगाया, वहीँ मध्य प्रदेश के युवा हरप्रीत सिंह ने शतक लगाया। आइये नज़र डालते हैं सभी मैचों के पहले दिन के रिपोर्ट पर: # मुंबई vs तमिलनाडु धवल कुलकर्णी और तुषार देशपांडे ने 4-4 विकेट लेकर तमिलनाडु को सिर्फ 87 रनों पर ऑल आउट कर दिया। तमिलनाडु की तरफ से बाबा इन्द्रजीत ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाये। जवाब में मुंबई की टीम ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए थे। # केरल vs जम्मू और कश्मीर केरल ने पहले दिन सात विकेट के नुकसान पर 263 का स्कोर बना लिया है। संजू सैमसन 129 रन बनाकर नाबाद हैं और ओपनर जलज सक्सेना ने 69 रनों की पारी खेली। समीउल्ला बेग ने जम्मू और कश्मीर की तरफ से 4 विकेट लिए हैं। # असम vs दिल्ली आज के दिन में सिर्फ 62 ओवरों का खेल हो पाया और असम ने 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। राहुल हजारिका ने असम के लिए सबसे ज्यादा 37 रन बनाये। दिल्ली के लिए नवदीप सैनी, मनन शर्मा और वरुण सूद ने दो-दो विकेट लिए हैं। # रेलवे vs पंजाब शिवकांत शुक्ला के 117 रनों की बदौलत रेलवे ने 257/5 का स्कोर बनाया है। आशीष यादव के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए नाबाद 124 रन जोड़ दिए हैं। आशीष 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। पंजाब की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने दो विकेट लिए हैं। # झारखंड vs महाराष्ट्र वरुण आरोन के चार विकेट और आशीष कुमार के तीन विकेटों की बदौलत झारखंड ने महाराष्ट्र को 210 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में झारखंड की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए थे। # मध्य प्रदेश vs उत्तर प्रदेश हरप्रीत सिंह के 112 रनों की बदौलत मध्य प्रदेश ने पहले दिन 292/7 का स्कोर बना लिया है। कप्तान देवेन्द्र बुंदेला ने भी 52 रनों की पारी खेली। उत्तर प्रदेश की तरफ से अंकित राजपूत, पीयूष चावला और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। # सौराष्ट्र vs राजस्थान कप्तान जयदेव शाह के नाबाद 120 और शेल्डन जैक्सन के 76 रनों की बदौलत सौराष्ट्र ने 269/5 का स्कोर खड़ा कर लिया है। अनिकेत चौधरी ने राजस्थान के लिए दो विकेट लिए। # हिमाचल प्रदेश vs आन्ध्रा प्रशांत चोपड़ा और सुमीत वर्मा के शतकों की बदौलत हिमाचल ने पहले दिन 318/7 का बढ़िया स्कोर बना लिया है। आन्ध्रा की तरफ से शिवा कुमार और सी स्टीफन ने दो-दो विकेट लिए। # ओडिशा vs विदर्भ पहले दिन सिर्फ 70 ओवरों का खेल हो पाया और ओडिशा ने 6 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। बिप्लब सामंत्रे ने 53 रनों की पारी खेली। विदर्भ के लिए श्रीकांत वाघ और आदित्य सरवटे ने दो-दो विकेट लिए। # सेना vs हरियाणा 57.4 ओवर के खेल में सेना ने 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं। अंशुल गुप्ता ने 69 रनों की पारी खेली और हरियाणा के लिए रजत पलिवाल और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। # गोवा vs हैदराबाद गोवा की टीम सिर्फ 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सौरभ बांदेकर ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाये। हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए। पहले दिन के अंत तक तक हैदराबाद ने 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। # बरोदा vs गुजरात आदित्य वाघमोड़े के 103 और केदार देवधर के 65 रनों की बदौलत बरोदा ने पहले दिन 285/2 का स्कोर बना लिया है। दीपक हूडा 76 रन बनाकर नाबाद हैं। # छत्तीसगढ़ vs त्रिपुरा अपना पहला रणजी मैच खेल रही छत्तीसगढ़ ने त्रिपुरा को सिर्फ 118 रनों पर ऑल आउट कर दिया। अजय मंडल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिया। जवाब में छत्तीसगढ़ की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं।

Edited by Staff Editor