रणजी ट्रॉफी राउंड अप: युवराज सिंह फिर से रहे फ्लॉप, दिल्ली और मध्य प्रदेश की पारी से जीत

रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के पहले राउंड का आज आखिरी दिन था। जहाँ एक तरफ मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड और हैदराबाद ने अपने-अपने मुकाबले आसानी से जीते, वहीँ बाकी के मुकाबले ड्रॉ रहे। ग्रुप ए में मध्य प्रदेश के 7 और मुंबई के 6 अंक हैं, वहीँ ग्रुप बी में दिल्ली के 7 और झारखंड के 6 अंक हैं। ग्रुप सी में पहली बार रणजी ट्रॉफी खेल रही छत्तीसगढ़ और उनके साथ हैदराबाद के 6 अंक हैं। इस सीजन का दूसरा राउंड 13-16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। आइये नज़र डालते हैं आखिरी दिन के राउंड अप पर: # केरल vs जम्मू और कश्मीर केरल की पहली पारी के 306 रनों के जवाब में जम्मू और कश्मीर सिर्फ 121 रनों पर ऑल आउट हो गई। फॉलोऑन पारी में उन्होंने मैच खत्म होने तक 91/4 का स्कोर बना लिया था। संजू सैमसन को पहली पारी में शतक लगाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # असम vs दिल्ली दिल्ली ने असम को पारी और 83 रनों से हरा दिया। दूसरी पारी में असम की टीम 313 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, मनन शर्मा ने 5 विकेट लिए। प्रदीप सांगवान मैन ऑफ़ द मैच रहे। # रेलवे vs पंजाब रेलवे ने अपनी दूसरी पारी 245/7 के स्कोर ओअर घोषित की और पंजाब को जीत के लिए 362 रनों का लक्ष्य मिला। पंजाब ने मैच समाप्त होने तक 170/3 का स्कोर बनाया। युवराज दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 17 रन बना सके। रेलवे के शिवकांत शुक्ला को उनके 128 और 97 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # झारखंड vs महाराष्ट्र 93 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड ने 4 विकेट खोकर आखिरी दिन लक्ष्य हासिल कर लिया। कौशल सिंह को उनके शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # मध्य प्रदेश vs उत्तर प्रदेश पहली पारी में 289 रनों से पीछे रही उत्तर प्रदेश की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 225 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मध्य प्रदेश ने पारी और 64 रनों से जीत हासिल की। दोहरा शतक लगाने वाले हरप्रीत सिंह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # सौराष्ट्र vs राजस्थान सौराष्ट्र के 430 के जवाब में राजस्थान पहली पारी में सिर्फ 105 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में मैच खत्म होने के समय उनका स्कोर 30/4 था और वो बाल बाल बचे। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # हिमाचल प्रदेश vs आन्ध्रा हिमाचल के 357 रनों के जवाब में आन्ध्रा ने 167/1 का स्कोर बनाया। प्रशांत चोपड़ा मैन ऑफ़ द मैच रहे। # ओडिशा vs विदर्भ पहली पारी में 122 रनों से पीछे चल रही ओडिशा ने दूसरी पारी में 274/9 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की और मैच वहीँ ड्रॉ हो गया। फैज़ फज़ल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # सेना vs हरियाणा सेना ने अपनी दूसरी पारी 329/6 के स्कोर पर घोषित की और हरियाणा को जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य मिला। हरियाणा ने नितिन सैनी के 101 रनों की बदौलत 136/1 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। शुभम रोहिल्ला को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # गोवा vs हैदराबाद गोवा की टीम दूसरी पारी में 258 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और हैदराबाद को जीत के लिए 35 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। बावानाका संदीप मैन ऑफ़ द मैच रहे। # बरोदा vs गुजरात बरोदा के 544/8 के जवाब में गुजरात ने मनप्रीत जुनेजा के दोहरे शतक और अक्षर पटेल के शतक की बदौलत पहली पारी में 554/4 का स्कोर बनाकर बढ़त ले ली। मनप्रीत को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

Edited by Staff Editor