रणजी ट्रॉफी 2016-17 सीजन के ग्रुप मैचों का आज आखिरी दिन था और आज तीनों ग्रुप से क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली आठ टीमों का पता चलना था। गौरतलब है कि ग्रुप ए से मुंबई, ग्रुप बी से झारखंड और कर्नाटक एवं ग्रुप सी से हैदराबाद पहले ही क्वार्टरफाइनल में पहुँच चुकी थी। बची हुई चार टीमों में ग्रुप ए से गुजरात और तमिलनाडु, ग्रुप बी से ओडिशा और ग्रुप सी से हरियाणा ने क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ओडिशा और झारखंड के बीच एक बचा हुआ मैच 15 दिसम्बर से थुम्बा, केरल में खेला जाएगा। आइये नज़र डालते हैं इस सीजन के ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन के सभी मुकाबलों के संछिप्त जानकारी पर: # दिल्ली vs सौराष्ट्र एक रोमांचक मुकाबले में 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की पूरी टीम 271 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शौर्य सनंडिया ने 5 और कुशांग पटेल ने 4 विकेट लिए। किशन परमार को 149 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। सौराष्ट्र की जीत के कारण दिल्ली क्वार्टरफाइनल की होड़ से बाहर हो गई और ओडिशा को 22 अंकों की बदौलत ग्रुप बी से क्वार्टरफाइनल में जगह मिल गई। # बड़ौदा vs उत्तर प्रदेश 117/0 से आगे खेलते हुए उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में शिवम चौधरी और अक्षदीप नाथ के शतकों की बदौलत 417/3 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ रहा। अलमस शौकत ने 91 रन बनाये। कुलदीप यादव को शतक और दो विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप ए में उत्तर प्रदेश सातवें और बड़ौदा आठवें स्थान पर रही। #गुजरात vs तमिलनाडु मैन ऑफ़ द मैच कौशिक गाँधी के दोहरे शतक और विजय शंकर के शतक की बदौलत तमिलनाडु ने गुजरात के 307 के जवाब में 580/6 का स्कोर बनाया। मैच ड्रॉ होने के कारण ग्रुप ए से गुजरात और तमिलनाडु ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। # मुंबई vs पंजाब पंजाब के पास ये मैच जीतकर क्वार्टरफाइनल में जाने का मौका बन सकता था लेकिन फॉलोऑन पारी में श्रेयस अय्यर ने शतक लगाकर मुंबई के लिए मैच ड्रॉ करवा लिया। मैच खत्म होने के समय मुंबई का स्कोर 227/4 था। मयंक सिधाना को शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पंजाब की टीम 21 अंकों के साथ ग्रुप ए में चौथे स्थान पर रही, वहीं 30 अंको के साथ मुंबई टॉप पर रही। # केरल vs सेना मैन ऑफ़ द मैच सचिन बेबी के नाबाद 250 और अक्षय चंद्रन ने शतक की बदौलत केरल ने सेना के 322 के जवाब में 518/5 के स्कोर पर पारी घोषित की। ग्रुप सी में केरल पांचवें और सेना सातवें स्थान पर रही। # गोवा vs हिमाचल प्रदेश दर्शन मिसाल के एक और शतक की बदौलत गोवा ने दूसरी पारी में 286 रन बनाये और हिमाचल प्रदेश को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य मिला। पारस डोगरा के अर्धशतक की मदद से हिमाचल प्रदेश ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिए लेकिन फिर भी ग्रुप सी में 26 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। गोवा छठे स्थान पर रही। प्रशांत चोपड़ा को 194 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # छत्तीसगढ़ vs जम्मू और कश्मीर मैन ऑफ़ द मैच अमनदीप खरे के एक और शतक की मदद से छत्तीसगढ़ ने 264/3 के स्कोर पर पारी घोषित की और जम्मू और कश्मीर को जीत के लिए 393 रनों का लक्ष्य मिला। मैच खत्म होने के समय जम्मू और कश्मीर का स्कोर 243/7 था और उनकी तरफ से तीन अर्धशतक लगे। इस ड्रॉ मैच के बाद छत्तीसगढ़ ग्रुप सी में त्रिपुरा से ऊपर नौवें और जम्मू और कश्मीर आठवें स्थान पर रही। # बंगाल vs मध्य प्रदेश पहली पारी में मध्य प्रदेश 370 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और बंगाल को पहली पारी में 105 रनों की बढ़त मिली। मैच ड्रॉ समाप्त होने के वक़्त बंगाल ने दूसरी पारी में अभिषेक रमण, प्रसनजित दास और मनोज तिवारी के अर्धशतकों की बदौलत 261/2 का स्कोर बना चुकी थी। दोहरा शतक लगाने वाले श्रीवत्स गोस्वामी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और ग्रुप ए में बंगाल पांचवें और मध्य प्रदेश छठे स्थान पर रही। # आंध्रा vs हैदराबाद जीत के लिए 219 रनों का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 47 ओवरों में 56/5 का स्कोर बनाकर मैच को ड्रॉ करवा लिया। इसके कारण' आंध्रा क्वार्टरफाइनल के होड़ से बाहर हो गई और ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर रही। हैदराबाद अपने ग्रुप में टॉप पर रही और हरियाणा दूसरे स्थान पर रही। अपना पहला मैच खेल रहे मन्याला प्रणित को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # राजस्थान vs विदर्भ जीत के लिए मिले 188 रनों के लक्ष्य को विदर्भ ने गणेश सतीश और सिद्धेश वाथ के अर्धशतकों की बदौलत 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में दो अर्धशतक लगाने वाले सिद्धेश वाथ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप बी में विदर्भ छठे और राजस्थान आठवें स्थान पर रही।