2016 की रणजी ट्राफी में 5 ऐसे प्लेयर जिनका ये रणजी डेब्यू बन गया ड्रीम डेब्यू
Advertisement
भारत की प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रतियोगिता 'रणजी ट्रॉफी' दुनिया के सबसे पुराने और लंबे क्रिकेट प्रतियोगिताओं में से एक है | इस टूर्नामेंट का नाम इंग्लैंड और ससेक्स के लिए खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी 'रनजीतसिंहजी' के नाम पर रखा गया था |
120 करोड़ की आबादी वाले इस देश में जहां क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और रोज सुबह उठकर हर युवा क्रिकेट फील्ड की तरह भागता है, ताकि वो दूसरा सचिन तेंदुलकर बन सके, वहां घरेलू मैच में भी प्रतिस्पर्धा बहुत कड़ी होती है | भारत के लिए खेलने का सपना हर युवा खिलाड़ी का होता है, रणजी ट्रॉफी भारतीय टीम में शामिल होने का सबसे करीबी दरवाजा है | चयनकर्ता रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन करते हैं |
2016-17 के रणजी ट्रॉफी मैच में 28 टीमों से 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं | ऐसे में चयनकर्ताओं के सामने हर एक खिलाड़ी के प्रदर्शन को आंकने की बड़ी चुनौती है |
लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिनके लिए ये रणजी सीजन बेहद शानदार रहा है, आइए जानते हैं 5 ऐसे ही युवा खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने धमाकेदार अंदाज में अपना रणजी डेब्यू किया -
#1 मुर्तजा ट्रंकवाला
मुर्तजा ट्रंकवाला महाराष्ट्र के नासिक के रहने वाले हैं | उन्होंने महाराष्ट्र अंडर-19 और अंडर -23 टीम की कप्तानी भी की है | पिछले कुछ सालों से उन्होंने महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं | कूच बिहार वनडे ट्रॉफी में दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर अपनी शानदार प्रतिभा का नमूना पेश किया | वहीं इस इस टूर्नामेंट के टेस्ट स्पर्धा में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा |
घरेलू क्रिकेट में अक्सर उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी माना जाता है , वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी वो सबकी उम्मीदों पर खरा उतरे हैं |
मुर्तजा ने अपना रणजी डेब्यू सौराष्ट्र के खिलाफ मैच से किया था | सौराष्ट्र ने उस मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 657 रनों का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दिया | जब महाराष्ट्र के बल्लेबाज बैटिंग के लिए उतरे तो ज्यादातर बल्लेबाज रनों के लिए जूझते हुए नजर आए , लेकिन मुर्तजा एक छोर पर डटे रहे, उन्होंने 139 गेंदों पर 64 रन बनाए | सौराष्ट्र के लिए धर्मेंद्र सिंह जाडेजा और कुशांग पटेल ने 5-5 विकेट लेकर महाराष्ट्र की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया, लेकिन मुर्तजा ने जुझारू पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 227 गेंदों पर 117 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा लिया |
पहले सत्र में वो जमकर खेले और विकेट पर डटे रहे | उन्होंने अपनी उस पारी में 22 चौके लगाए | जाडेजा ने उन्हें आउट किया | इस तरह से अपने पहले मैच में ही मुर्तजा ने दिखा दिया कि मुश्किल परिस्थितियों में विकेट पर कैसे टिका जाए |
निश्चित ही मुर्तजा का रणजी पर्दापण बेहद शानदार रहा |