रणजी ट्रॉफी 2016- 5 ऐसे युवा खिलाड़ी जिनका रणजी डेब्यू रहा धमाकेदार

15032430_10154542426861011_1235656209_n-1478794736-800
#3 पंकज शॉ
th08ranji_2727992a_2727993f-1478794951-800

बंगाल के इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया | जिसकी वजह से पहली पारी के 8-4 के स्कोर के कारण बंगाल ने 3 अंक अर्जित किए | राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 198 रन बनाए, बारिश के कारण पहले 2 दिनों का खेल नहीं हो पाया | जवाब में बैटिंग करने उतरी बंगाल की टीम ने 90.3 ओवरों में 282 रन बनाए , पंकज सिंह ने उस मैच में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 66 गेंदों पर 52 रन बनाए | 152 रनों पर रिद्धिमान साहा के रुप में 5वां विकेट गिरने के बाद पंकज बल्लेबाजी के लिए उतरे | 190 रनों के स्कोर पर बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी भी चलते बने | लीड टालने के लिए बंगाल को अभी भी 9 रनों की जरूरत थी और 4 विकेट बचे थे | इस नाजुक मौके पर पंकज ने अपनी टीम को संकट से निकाला और पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी आमिर गनी के साथ मिलकर 45 रन जोड़े और अपनी टीम को 3 महत्वपूर्ण अंक दिलाया | पंकज बंगाल की अंडर-19 और अंडर 22 टीम का भी हिस्सा रहे |