तमिलनाडु प्रीमियर लीग के विस्फोटक बल्लेबाज एन जगदीशन ने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट रणजी ट्रॉफी में शानदार डेब्यू किया | मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में इस विकेटकीपर बैट्समैन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 118 रन बनाए | वहीं कौशिक गांधी के साथ मिलकर उन्होंने छठे विकेट के लिए 90रनों का साझेदारी भी की | 8 साल के लंबे अंतराल के बाद तमिलनाडु के किसी भी बल्लेबाज ने अपने डेब्यू रणजी मैच में शतक लगाया | एन जगदीशन ने शतक पूरा करने के बाद उत्साह में हवा में अपनी मुट्ठियों को पंप अप किया, जबकि तमिलनाडु की पूरी टीम ने खड़े होकर इस होनहार बल्लेबाज को बधाई दी | दर्शकों को एन जगदीशन भविष्य के नए स्टार की तरह लगे | कोयंबटूर के इस बल्लेबाज ने तमिलनाडू के लिए अंडर-14, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-23 और अंडर-25 टीम में खेला | वहीं तमिलनाडू प्रीमियर लीग के पहले सीजन में उन्होंने 8 पारियों में सबसे ज्यादा 397 रन बनाए |