रणजी ट्रॉफी 2017-18 के फाइनल के तीसरे दिन विदर्भ ने मैच में अपना शिकंजा कस लिया है और उनका चैंपियन बनना लगभग तय है। दिल्ली के 295 के जवाब में विदर्भ ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 528/7 का स्कोर बना लिया था और पहली पारी में उनके पास 233 रनों की विशाल बढ़त हो गई है। मैच में वापसी करने के लिए दिल्ली को अब कोई चमत्कार ही करना होगा, लेकिन अगर मुकाबला ड्रॉ भी हुआ तो विदर्भ की टीम पहली पारी के बढ़त के आधार पर चैंपियन बन जाएगी। विदर्भ की तरफ से अक्षय वाडकर ने तीसरे दिन शानदार शतक लगाया। कल के स्कोर 206/4 से आगे खेलते हुए विदर्भ को पहले ही सत्र में दो झटके लगे। वसीम जाफ़र 78 और अप्पोर्व वानखड़े 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षय वाडकर ने आदित्य सरवटे (79) के साथ सातवें विकेट के लिए 169 रन जोड़कर दिल्ली को बड़ा झटका दिया। अक्षय ने अपना पहला प्रथम श्रेणी शतक लगाया और आदित्य के आउट होने के बाद उन्होंने आठवें विकेट के लिए सिद्धेश नेरल के साथ अभी तक 113 रनों की अविजित साझेदारी निभा ली है और दिल्ली को मैच से लगभग बाहर कर दिया है। स्टंप्स के समय अक्षय 133 और सिद्धेश 56 रन बनाकर नाबाद थे। दिल्ली की तरफ से अभी तक नवदीप सैनी ने तीन, आकाश सुदन से दो विकेट लिए हैं। नितीश राणा और कुलवंत खेजरोलिया को एक-एक सफलता हाथ लगी है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दिल्ली: 295 विदर्भ: 528/7 (अक्षय वाडकर 133*, आदित्य सरवटे 79, सिद्धेश नेरल 56*, नवदीप सैनी 3/126)