रणजी ट्रॉफी राउंड अप: कर्नाटक, गुजरात, आंध्रा और पंजाब जीत के साथ अपने-अपने ग्रुप में पहले स्थान पर

रणजी ट्रॉफी 2017-18 के चौथे राउंड का अंत हो चुका है और इस राउंड के बाद ग्रुप ए में कर्नाटक, ग्रुप बी में गुजरात, ग्रुप सी में आंध्रा और ग्रुप डी में पंजाब टॉप पर है। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में अभी तक रन बनाने के मामले में आंध्रा के हनुमा विहारी (573 रन) और विकेट लेने के मामले में केरल के जलज सक्सेना (29 विकेट) सबसे आगे हैं। चौथे राउंड में खेले गए 12 मैचों में से आखिरी दिन 10 मैचों का आखिरी दिन परिणाम निकला, वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे। आइये नज़र डालते हैं आखिरी दिन के सभी परिणामों पर एक नज़र: ग्रुप ए: # महाराष्ट्र vs कर्नाटक कर्नाटक ने महाराष्ट्र को एक पारी और 136 रनों के बड़े अंतर से हराया। पहली पारी में 383 रनों से पिछड़ने वाली महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में सिर्फ 247 रन बनाये। कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन ने 5 विकेट लिए। मयंक अग्रवाल को उनके तिहरे शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # दिल्ली vs उत्तर प्रदेश दिल्ली ने आखिरी दिन उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से हरा दिया। उत्तर प्रदेश की दूसरी पारी 229 रनों पर सिमटी थी और जीत के लिए मिले 252 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने नितीश राणा के 67 रनों की उपयोगी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। गौतम गंभीर दूसरी पारी में फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बना सके। इशांत शर्मा ने मैच में 6 विकेट लिए। उत्तर प्रदेश की हार के बावजूद अक्षदीप नाथ (59 एवं 110) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # रेलवे vs हैदराबाद रेलवे ने फॉलोऑन पारी में 250 रन बनाये और हैदराबाद को जीत के लिए सिर्फ 23 रनों का लक्ष्य मिला और उन्होंने इसे आसानी से बिना विकेट खोये हासिल कर लिया। हैदराबाद की 10 विकेट की जीत में रवि तेजा (70 रन एवं 7 विकेट) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप बी # केरल vs जम्मू और कश्मीर केरल ने जम्मू और कश्मीर को 158 रनों से हराया। जीत के लिए 238 रनों का पीछा करते हुए जम्मू और कश्मीर सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट हो गई। केसी अक्षय ने 5 विकेट लिए। संजू सैमसन को पहली पारी के शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # सौराष्ट्र vs झारखंड सौराष्ट्र ने झारखंड को 6 विकेट से हराया। झारखंड की दूसरी पारी 341 रनों पर समाप्त हुई और सौराष्ट्र ने जीत के लिए मिले 59 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ़ द मैच रहे। # गुजरात vs हरियाणा गुजरात ने हरियाणा को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया। 361 रनों के लक्ष्य के जवाब में हरियाणा की टीम सिर्फ 122 रन बना सकी।मैन ऑफ़ द मैच सिद्धार्थ देसाई ने मैच में 8 और पियूष चावला ने 9 विकेट लिए। ग्रुप सी # बड़ौदा vs त्रिपुरा बड़ौदा और त्रिपुरा के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। त्रिपुरा की पहली पारी 436 रनों पर समाप्त हुई और बड़ौदा को पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त मिली। मैच खत्म होने के समय बड़ौदा ने दूसरी पारी में 85/6 का स्कोर बनाया था। अतीत शेठ (95 रन एवं 2 विकेट) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # ओडिशा vs मुंबई मुंबई ने ओडिशा को 120 रनों से हराया। जीत के लिए मिले 413 रनों के लक्ष्य के सामने ओडिशा की पूरी टीम 292 रनों पर ऑल आउट हो गई। पृथ्वी शॉ (105 एवं 46) मैन ऑफ़ द मैच रहे। # आंध्रा vs मध्य प्रदेश आंध्रा ने मध्य प्रदेश को 8 विकेट से हराया। मध्य प्रदेश की दूसरी पारी सिर्फ 119 रनों पर सिमट गई और आंध्रा ने 65 रनों का लक्ष्य सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। बंडारू अयप्पा को दूसरी पारी में 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ग्रुप डी # बंगाल vs हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश ने दूसरी पारी में 353 रन बनाये और बंगाल को 141 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन मैच खत्म होने के समय उनका स्कोर 65/4 था और मुकाबला ड्रॉ रहा। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। अभिषेक रमण को पहली पारी में शानदार शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। # विदर्भ vs सेना विदर्भ ने आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी 223/6 पर समाप्त की और सेना को जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य मिला। मैन ऑफ़ द मैच अक्षय वखारे के 5 विकेट के कारण सेना की पूरी टीम सिर्फ 99 रनों पर सिमट गई और विदर्भ ने 192 रनों से मुकाबला जीत लिया। उमेश यादव ने मैच में तीन विकेट लिए। # छत्तीसगढ़ vs पंजाब पंजाब ने छत्तीसगढ़ को एक पारी और 118 रनों से हराया। आखिरी दिन पहली पारी में 415 से पिछड़ रही छत्तीसगढ़ की दूसरी पारी 297 रनों पर समाप्त हुई। आशुतोष सिंह ने 119 रनों की पारी खेली और संदीप शर्मा ने 4 विकेट लिए। पंजाब की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले अनमोलप्रीत सिंह (267) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Edited by Staff Editor