रणजी ट्रॉफी 2018-19 का सातवां राउंड आज समाप्त हुआ। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और बिहार ने जहां अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की तो वहीं कई मैच ड्रॉ भी रहे। केदार जाधव ने महाराष्ट्र के लिए बेहतरीन शतक लगाया, वहीं कृष्णप्पा गौतम ने दूसरी पारी में कर्नाटक के लिए 6 विकेट लिए।
आइये नज़र डालते हैं चौथे दिन के खेल के राउंड-अप पर:
# एलीट ग्रुप ए:
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई और सौराष्ट्र के बीच मैच ड्रॉ रहा। मुंबई ने पहली पारी में 394 और दूसरी पारी में 238/8 का स्कोर बनाया। सौराष्ट्र ने 348 और 266/7 का स्कोर बनाया।
रायपुर में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच मैच ड्रॉ रहा। महाराष्ट्र ने पहली पारी में 239 और दूसरी पारी में 397/9 का स्कोर बनाया। छत्तीसगढ़ ने पहली पारी में 462 और दूसरी पारी में 91/6 का स्कोर बनाया।
नागपुर में विदर्भ और गुजरात के बीच मैच ड्रॉ रहा। गुजरात ने पहली पारी में 321 और दूसरी पारी में 214/6 का स्कोर बनाया। विदर्भ ने वसीम जाफर के 126 रनों की बदौलत 485 रन बनाए।
शिमोगा में कर्नाटक ने रेलवे को 176 रनों से हरा दिया। कर्नाटक ने पहली पारी में 214 और दूसरी पारी में 290/2 का स्कोर बनाया। जवाब में रेलवे 143 और 185 का स्कोर ही बना सकी। कृष्णप्पा गौतम ने मैच में कुल मिलाकर 7 विकेट लिए।
# एलीट ग्रुप बी:
हैदराबाद में पंजाब और हैदराबाद के बीच मैच ड्रॉ रहा। हैदराबाद ने पहली पारी में 317 और दूसरी पारी में 323/3 का स्कोर बनाया। पंजाब ने पहली पारी में 303 और दूसरी पारी में 324/8 का स्कोर बनाया। शुबमन गिल ने 148 रनों की पारी खेली।
विशाखापट्टनम में आंध्रा और बंगाल के बीच मैच ड्रॉ रहा। बंगाल ने पहली पारी में 300 और दूसरी पारी में 223/7 का स्कोर बनाया। आंध्रा ने पहली पारी में 321 और दूसरी पारी में 170/7 का स्कोर बनाया।
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को 9 विकेट से हरा दिया। तमिलनाडु ने पहली पारी में 227 और दूसरी पारी में 345 रन बनाए। जवाब में हिमाचल ने पहली पारी में 463 और दूसरी पारी में 111/1 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।
फिरोजशाह कोटला में दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 9 विकेट से हरा दिया। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 132 और दूसरी पारी में 157 रन बनाए। दिल्ली ने पहली पारी में 261 और दूसरी पारी में 31 रन बनाकर मैच जीत लिया।
# एलीट ग्रुप सी:
जम्मू में ओडिशा ने जम्मू-कश्मीर को 8 विकेट से हरा दिया। जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी में 127 और दूसरी पारी में 391 रन बनाए। जवाब में ओडिशा ने 323 और 197/2 का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।
जयपुर में राजस्थान और हरियाणा के बीच मैच ड्रॉ रहा। हरियाणा ने पहली पारी में 118 और दूसरी पारी में 462/8 का स्कोर बनाया। राजस्थान ने 490/6 का स्कोर बनाया।
रांची में झारखंड ने सर्विसेज को 81 रनों से हरा दिया। झारखंड ने 193 और 343 रन बनाए। जवाब में सर्विसेज की टीम 267 और 188 रन ही बना सकी।
गुवाहाटी में असम ने गोवा को 7 विकेट से हरा दिया।असम ने पहली पारी में 175 और दूसरी पारी में 235 रन बनाए। जवाब में गोवा ने 193 और 210 रन बनाए।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को एक पारी और 384 रनों से हरा दिया। यूपी ने पहली पारी में 7 विकेट पर 552 रन बनाए, जवाब में त्रिपुरा की टीम पहली पारी में 108 और दूसरी पारी में 60 रन ही बना सकी।
प्लेट ग्रुप:
पुड्डुचेरी और उत्तराखंड के बीच मैच ड्रॉ रहा। बारिश की वजह से काफी कम खेल हो पाया। पुड्डचेरी ने 23/3 का स्कोर बनाया।
पटना में बिहार ने नागालैंड को 273 रनों से हरा दिया। बिहार ने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 505/8 का स्कोर बनाया। जवाब में नागालैंड की टीम 209 और 173 रन ही बना सकी।
Get Cricket News In Hindi Here