रणजी ट्रॉफी 2018-19 में आज से सातवें राउंड का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के लिए इरफान पठान, विदर्भ के लिए वसीम जाफर और हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा पंजाब के युवा बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह अपने शतक से चूक गए और 85 रन बनाकर आउट हुए।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के खेल के राउंड-अप पर:
# एलीट ग्रुप ए:
रायपुर में महाराष्ट्र के 239 रनों के जवाब में छत्तीसगढ़ ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए थे। वो अभी 93 रनों से आगे हैं।
शिमोगा में कर्नाटक के 214 रनों के जवाब में रेलवे अपनी पहली पारी में सिर्फ 143 रन ही बना पाए। दूसरी पारी में कर्नाटक ने बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे।
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने अपनी पहली पारी में 394 रन बनाए, जिसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सौराष्ट्र का स्कोर 213-5 था। शेल्डन जैक्सन अपने शतक से चूक गए।
नागपुर में दूसरे दिन गुजरात की पहली पारी 321 रनों को सिमट गई। इसके जवाब में विदर्भ ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। विदर्भ के लिए दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने 126 रनों की शानदार पारी खेली और 55वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा।
# एलीट ग्रुप बी:
विशाखापट्टनम में बंगाल ने अपनी पहली पारी में 300 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय आंध्रा ने 2 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए थे।
फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मध्य प्रदेश की पहली पारी 132 रनों पर सिमट ग्रई, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम भी 261 रनों पर ढ़ेर हो गई। मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी पारी में 7-0 का स्कोर बना लिए थे। एमपी के लिए आवेश खान ने 6 विकेट झटके।
धर्मशाला में तमिलनाडु के 227 रनों के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बना लिए हैं। अंकित कल्सी 99 रन बनाकर नाबाद हैं।
हैदराबाद में पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने पहली पारी में 317 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। पंजाब के युवा बल्लेबाज अनमोलप्रीत सिंह 85 रन बनाकर आउट हुए।
# एलीट ग्रुप सी:
रांची में झारखंड के 193 रनो के जवाब में सेना ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए। दूसरी पारी में झारखंड ने एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं।
गुवाहाटी में असम के 175 रनों के जवाब में गोवा अपनी पहली पारी में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। असम ने अपनी दूसरी पारी में 119-4 रन बना लिए हैं।
जम्मू में जम्मू-कश्मीर के 127 रनों के जवाब में ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 323 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने के समय जम्मी-कश्मीर ने 27 रन बना लिए थे। जम्मू के लिए इरफान पठान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए।
जयपुर में राजस्थान की टीम हरियाणा के118 रनों के जवाब में राजस्थान ने 5 विकेट के नुकसान पर 443 रन बना लिए हैं। उनके लिए महिपाल लोमरोर और रोबिन बिस्ट ने शानदार शतक लगाया, तो हरियाणा के लिए युजवेंद्र चहल 3 विकेट चटकाए।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा के खिलाफ दूसरे दिन 552-7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में त्रिपुरा ने 33 रन के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए हैं।
प्लेट ग्रुप:
पटना में बिहार के 150 रनों के जवाब में नागालैंड की पहली पारी 209 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में बिहार ने 3 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं।
कोलकाता में मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश 112 रनों से हराया। थोकचोम किशन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।