रणजी ट्रॉफी 2018-19 में सातवें राउंड के तीसरे दिन का खेल आज समाप्त हुआ। तीसरे दिन दिल्ली ने मध्य प्रदेश को, वहीं उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को पारी के अंतर से हराया। इसके अलावा बिहार के खिलाफ नागालैंड की टीम हार के कगार पर है।
आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन के खेल के राउंड-अप पर:
# एलीट ग्रुप ए:
वानखेड़े स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 221 रनों की हो गई है। श्रेयस अय्यर ने 83 रनों की पारी खेली।
शिमोगा में कर्नाटक के खिलाफ रेलवे ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अभी भी उन्हें 318 रनों की जरुरत है।
रायपुर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर अभी भी वो छत्तीसगढ़ से 51 रन पीछे हैं।
नागपुर में विदर्भ के खिलाफ गुजरात ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 22 रन बना लिए हैं और अभी भी वो पहली पारी के आधार पर विदर्भ से 142 रन पीछे हैं।
# एलीट ग्रुप बी:
विशाखापट्टनम में बंगाल के पहली पारी के 300 रनों के जवाब में आंध्रा ने 321/9 का स्कोर बना लिया है। ये मैच ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा है।
धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 178 रन बना लिए हैं। दिनेश कार्तिक महज 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि अभिनव मुकुंद 111 रन बनाकर खेल रहे हैं। तमिलनाडु अभी भी हिमाचल से 58 रन पीछे है।
हैदराबाद में पंजाब के खिलाफ हैदराबाद ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 169 रनों की हो गई है।
फिरोजशाह कोटला में दिल्ली ने मध्य प्रदेश को 9 विकेट से हरा दिया। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 132 और दूसरी पारी में 157 रन बनाए। दिल्ली ने पहली पारी में 261 और दूसरी पारी में 31 रन बनाकर मैच जीत लिया।
# एलीट ग्रुप सी:
रांची में सर्विसेज के खिलाफ झारखंड दूसरी पारी में 343 रन बनाकर आउट हो गई। अब सर्विसेज को चौथे दिन जीत के लिए 270 रनों की जरुरत है।
गुवाहाटी में असम के खिलाफ गोवा ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अभी भी उन्हें 52 रनों की जरुरत है।
जम्मू में ओडिशा के खिलाफ जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 272 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 76 रनों की हो गई है। इरफान पठान महज 15 रन ही बना सके।
जयपुर में राजस्थान के खिलाफ हरियाणा ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 244 रन बना लिए हैं। अभी भी वो राजस्थान से 128 रन पीछे हैं।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को एक पारी और 384 रनों से हरा दिया। यूपी ने पहली पारी में 7 विकेट पर 552 रन बनाए, जवाब में त्रिपुरा की टीम पहली पारी में 108 और दूसरी पारी में 60 रन ही बना सकी।
प्लेट ग्रुप:
पटना में बिहार के खिलाफ नागालैंड ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 112 रन बना लिए हैं। अभी भी जीत के लिए उन्हें 334 रनों की जरूरत है।
पुड्डचेरी में लगातार तीसरे दिन भी बारिश की वजह से खेल बाधित हुआ और उत्तराखंड ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 20 रन बना लिए हैं।
Get Cricket News In Hindi Here