रणजी ट्रॉफी 2018-19, पांचवां राउंड: पहले दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 का पांचवां राउंड आज से शुरु हुआ। पहले दिन जम्मू-कश्मीर के दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा पियूष चावला गुजरात के लिए 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। मध्य प्रदेश के लिए आवेश खान ने 7 विकेट चटकाए। वहीं दिल्ली के लिए गौतम गंभीर अपना आखिरी रणजी मैच खेल रहे हैं।

आइये नज़र डालते हैं पहले दिन के खेल के राउंड-अप पर:

# एलीट ग्रुप ए:

राजकोट में सौराष्ट्र ने कर्नाटक के खिलाफ पहले दिन 9 विकेट पर 288 रन बनाए। कप्तान जयदेव शाह ने 97 रन की पारी खेली। ये उनका आखिरी रणजी मैच भी है।

वड़ोदरा में छत्तीसगढ़ पहले दिन मात्र 129 रन बनाकर सिमट गई। जिसके जवाब में बड़ौदा ने 165/7 का स्कोर बना लिया है। यूसुफ पठान 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।

वलसाड में गुजरात ने रेलवे के खिलाफ पहले दिन 8 विकेट पर 340 रन बनाए। पियुष चावला 109 रन बनाकर नाबाद हैं।

पुणे में महाराष्ट्र ने मुंबई के खिलाफ पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। स्व्पनिल गुगाले ने शतक लगाया।

# एलीट ग्रुप बी:

इंदौर में हैदराबाद की टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 124 रन बनाकर आउट हो गई। आवेश खान ने 7 विकेट चटकाए। जवाब में एमपी ने 1 विकेट पर 168 रन बना लिए हैं।

फिरोजशाह कोटला में दिल्ली के खिलाफ आंध्रा ने पहले दिन 7 विकेट पर 266 रन बनाए। रिकी भुई 150 रन बनाकर नाबाद हैं। गौतम गंभीर दिल्ली के लिए अपना आखिरी रणजी मैच खेल रहे हैं।

मोहाली में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ पहले दिन 5 विकेट पर 244 रन बनाए।

चेन्नई में तमिलनाडु ने केरल के खिलाफ पहले दिन 6 विकेट पर 249 रन बनाए। शाहरुख खान 82 रन बनाकर नाबाद हैं। बेसिल थंपी ने 2 विकेट लिए।

# एलीट ग्रुप सी:

पोरोविरम में सर्विसेज की टीम गोवा के खिलाफ पहली पारी में 184 रन बनाकर आउट हो गई, जवाब में गोवा ने अभी तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं।

अगरतला में हरियाणा ने त्रिपुरा के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। राहुल डागर ने 114 रन बनाए।

रांची में झारखंड की टीम ओडिशा के खिलाफ पहली पारी में 172 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में ओडिशा ने 3 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं।

जम्मू में उत्तर प्रदेश के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पहली पारी में 290 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इरफान पठान ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली। जवाब में उत्तर प्रदेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना लिए हैं।

जयपुर में असम की टीम राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में मात्र 108 रन बनाकर आउट हो गई। अनिकेत चौधरी ने 5 विकेट चटकाए। जवाब में राजस्थान ने 2 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं।

प्लेट ग्रुप:

पटना में अरुणाचल प्रदेश की टीम बिहार के खिलाफ पहली पारी में मात्र 84 रन पर सिमट गई। जवाब में बिहार ने 1 विकेट पर 250 रन बनाकर एक विशाल बढ़त ले ली है।

केरल में सिक्किम के खिलाफ पुड्डुचेरी ने पहले दिन 4 विकेट पर 418 रन बनाए। पारस डोगरा ने 253 रनों की एक मैराथन पारी खेली।

देहरादून में मेघालय ने उत्तराखंड के खिलाफ पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं। पुनीत बिष्ट 131 रन बनाकर नाबाद हैं।

दीमापुर में मणिपुर के खिलाफ नागालैंड की टीम पहली पारी में 126 रन पर सिमट गई। जवाब में मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications