रणजी ट्रॉफी 2018-19, पांचवां राउंड: आखिरी दिन का राउंड अप

Enter caption

रणजी ट्रॉफी 2018-19 के 5वें राउंड का आज आखिरी दिन था। चौथे दिन हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी, झारखंड, तमिलनाडु और उत्तराखंड ने अपने-अपने मुकाबले जीते। 5वें राउंड के बाद एलीट ग्रुप ए और बी में 19 अंकों के साथ सौराष्ट्र, ग्रुप सी में 28 अंकों के साथ राजस्थान और प्लेट ग्रुप में 33 अंकों के साथ उत्तराखंड पहले स्थान पर हैं।

आइए नजर डालते हैं आखिरी दिन के खेल के राउंड पर:

# एलीट ग्रुप ए:

पुणे में महाराष्ट्र (352 एवं 254) और मुंबई (273 एवं 135-5) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। महाराष्ट्र को पहली पारी में बढ़त लेने के कारण 3 अंक मिले।

वलसाड में गुजरात (367 एवं 191-7) और रेलवे (547-9 पारी घोषित) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। रेलवे को पहली पारी में बढ़त लेने के कारण 3 अंक मिले।

# एलीट ग्रुप बी:

फिरोजशाह कोटला में दिल्ली (433 एवं 41-2) और आंध्रा (390 एवं 130) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। दिल्ली को पहली पारी में बढ़त लेने के कारण 3 अंक मिले। गौतम गंभीर का यह आखिरी मैच था।

मोहाली में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को एक पारी और 107 रनों से हराया। मयंक डागर ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों के साथ अपना योगदान दिया।

चेन्नई में तमिलनाडु ने केरल को 151 रनों से हराया। टी नटराजन कोे उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

# एलीट ग्रुप सी:

पोरोविरम में सेना (184 एवं 332) और गोवा (259 एवं 67-2) के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा। गोवा को मैच से 3 और सेना को एक अंक मिला।

अगरतला में हरियाणा ने त्रिपुरा को 55 रनों से हराया। राहुल डागर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रांची में झारखंड ने ओडिशा को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हराया। ओडिशा के शुभ्रांशु सेनापति को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सौरभ तिवारी ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा।

प्लेट ग्रुप:

केरल में पुड्डुचेरी ने सिक्किम को एक पारी और 159 रनों से हराया। पारस डोगरा को दोहरा शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अभिषेक नायर ने दूसरी पारी में झटके 5 विकेट।

देहरादून में उत्तराखंड ने मेघालय को 8 विकेट से हराया। दीपक धपोला को 11 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

पढ़िए क्रिकेट जगत की तमाम अहम खबरें

Quick Links