रणजी ट्रॉफी 2018-19 के पांचवें राउंड के दूसरे दिन का खेल आज समाप्त हुआ। दूसरे दिन यूसुफ पठान ने बड़ौदा के लिए शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं अपना आखिरी रणजी मैच खेल रहे गौतम गंभीर भी अपने शतक के बेहद करीब हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए इरफान पठान दूसरी पारी में फ्ल़ॉप रहे, वहीं सुरेश रैना एक बार फिर रन नहीं बना सके।
आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के खेल के राउंड-अप पर:
# एलीट ग्रुप ए:
राजकोट में सौराष्ट्र ने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 316 रन बनाए। जिसके जवाब में कर्नाटक 217 रन पर सिमट गई। करुण नायर ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। वहीं धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 7 विकेट चटकाए।
पुणे में महाराष्ट्र ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 352 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई का स्कोर 196/5 है। कप्तान सिद्धेश लाड 70 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वड़ोदरा में छत्तीसगढ़ के खिलाफ बड़ौदा ने पहली पारी में 385 रन बनाए। यूसुफ पठान ने 129 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में छत्तीसगढ़ ने 4 विकेट पर 174 रन बना लिए हैं।
वलसाड में गुजरात ने रेलवे के खिलाफ पहली पारी में 367 रन बनाए। पियूष चावला ने 130 रनों की पारी खेली। जवाब में रेलवे का स्कोर 266/3 है।
# एलीट ग्रुप बी:
इंदौर में हैदराबाद मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 124 रन बनाकर आउट हो गई। आवेश खान ने 7 विकेट चटकाए। जवाब में एमपी ने 4 विकेट पर 539 रन बनाकर 415 रनों की बढ़त ले ली है। अजय रोहेरा 255 रन बनाकर खेल रहे हैं।
फिरोजशाह कोटला में दिल्ली के खिलाफ आंध्रा ने पहली पारी में 390 रन बनाए। जवाब में दिल्ली का स्कोर 190/1 है। अपना आखिरी मैच खेल रहे गौतम गंभीर 92 रन बनाकर नाबाद हैं।
मोहाली में हिमाचल प्रदेश ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में 390 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम मात्र 75 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी है। युवराज सिंह महज 4 रन ही बना सके।
चेन्नई में तमिलनाडु ने केरल के खिलाफ पहली पारी में 268 रन बनाए। जवाब में केरल ने 9 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं।
# एलीट ग्रुप सी:
पोरोविरम में सर्विसेज की टीम गोवा के खिलाफ पहली पारी में 184 रन बनाकर आउट हो गई, जवाब में गोवा ने 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर 75 रनों की बढ़त ले ली है।
अगरतला में हरियाणा ने त्रिपुरा के खिलाफ पहली पारी में 292 रन बनाए। जवाब में त्रिपुरा का स्कोर 235/7 है।
रांची में झारखंड के पहली पारी के 172 रनों के जवाब में ओडिशा अपनी पहली पारी में 201 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में झारखंड ने 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं।
जम्मू में जम्मू-कश्मीर के पहली पारी के 290 रनों के जवाब में उत्तर प्रदेश 188 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुरेश रैना महज 18 रन ही बना सके। दूसरी पारी में जम्मू-कश्मीर ने 98 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। इरफान पठान सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
जयपुर में असम की टीम राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में मात्र 108 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में राजस्थान ने पहली पारी में 325 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में असम का स्कोर 109/3 है।
प्लेट ग्रुप:
पटना में अरुणाचल प्रदेश के पहली पारी के 84 रनों के जवाब में बिहार ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 536 रन बनाकर विशाल बढ़त बनाई। इंद्रजीत कुमार ने 222 रनों की पारी खेली। दूसरी पारी में अरुणाचल का स्कोर 98/1 है।
केरल में सिक्किम के खिलाफ पुड्डुचेरी ने पहली पारी में 8 विकेट पर 647 रन बनाए। पारस डोगरा ने 253 रनों की एक मैराथन पारी खेली। जवाब में केरल का स्कोर 48/5 है।
देहरादून में मेघालय ने उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 311 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड का स्कोर 175/4 है।
दीमापुर में नागालैंड की पहली पारी के 126 रनों के जवाब में मणिपुर ने 336 रन बनाए। दूसरी पारी में नागालैंड का स्कोर 150/4 है।
पढ़िए क्रिकेट जगत की तमाम अहम खबरें